लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में 2-2 सीएमओ! कुर्सी के चक्कर में डटे रहे दोनों CMO अधिकारी, यहां क्या हुआ? 

रंजय सिंह

UP News: कानपुर सीएमओ की कुर्सी को लेकर फिर हंगामा हुआ है. जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur Viral news, Kanpur cmo, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: कानपुर सीएमओ ऑफिस में 2 सीएमओ अगल-बगल कुर्सी डालकर बैठे हैं. दरअसल कानपुर सीएमओ का विवाद फिर शुरू हो गया है. हुआ यूं कि हाईकोर्ट का आदेश लेकर बुधवार सुबह पूर्व CMO हरिदत्त सीएमओ ऑफिस में पहुंचे गए. उस समय तक वर्तमान सीएमओ दफ्तर नहीं पहुंचे थे. पूर्व CMO ने आकर कुर्सी पर बैठ गए. उनका कहना था कि मैं हाई कोर्ट के आदेश पर वह ज्वाइन करने आए हैं. कोर्ट ने उनका सस्पेंड आदेश भी हटा दिया है और पुरानी जगह पर ज्वाइन करने का आदेश दे दिया है.

यह भी पढ़ें...