सिंदूर लेकर 12वीं की छात्रा के पास चला गया कानपुर का गुलशन, फिर ऐसा क्या हुआ कि अब इस दुनिया में नहीं रही युवती?
UP News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक सिंदूर लेकर 12वीं की छात्रा के पास पहुंच गया. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि छात्रा की जिंदगी ही चली गई.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा की मौत ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. यहां 12वीं क्लास की छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. आरोप है कि शोहदे ने छात्रा को इतना परेशान किया कि उसने अपनी जिंदगी देना का ही फैसला कर लिया.
आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा के घर सिंदूर की डिब्बी लेकर पहुंच गया था. इस दौरान उसके पास तमंचा भी था. आरोपी युवक ने युवती को धमकी दी कि सिंदूर लगा कर शादी कर लो, वरना तेरे भाई को गोली मार दूंगा. बताया जा रहा है कि आरोपी काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था.
ये भी पढ़ें: गोंडा की इंडियन बैंक कर्मचारी स्वाति सिंह जा रहीं थी घर, रास्ते में जिस तरह से उनकी मौत हुई, आप भी हो जाएं सतर्क
यह भी पढ़ें...
सिंदूर लेकर छात्रा के घर पहुंचा था युवक
गोविंद नगर के रामआसरे नगर में रहने वाली 12वीं की छात्रा इंटर में पढ़ती थी. शनिवार की रात छात्रा ने अपनी जान दे दी. छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि पास में रहने वाला गुलशन उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. वह तमंचा लेकर आता था और बेटी को धमकी देता था कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसके भाई को गोली मार देगा.
पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने गुलशन को समझाने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं माना. ये देख उन्होंने बेटी का रिश्ता तय कर दिया. ये बात गुलशन को पता चल गई और वह सिंदूर और तमंचा लेकर बेटी के पास आ गया. उसने कहा कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसके भाई को गोली मार देगा. इससे बेटी डर गई और उसने अपनी जान दे दी. बता दें कि आरोपी युवक अब फरार हो गया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर गोविंद नगर के थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया, माता-पिता से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अबू अंसारी अपना नाम अमित रख लखनऊ की गुंजा गुप्ता को ले गया छांगुर बाबा के पास, आगे की कहानी हिला कर रख देगी