कानपुर में कमर्शियल प्रॉपर्टी का सुनहरा मौका! KDA ने जारी किया EOI, ऑफिस-होटल-शॉप के लिए प्लॉट
कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) ने शहर की चार प्रमुख लोकेशंस पर कमर्शियल प्रॉपर्टी बेचने के लिए EOI जारी किया है. ऑफिस, होटल, अस्पताल या दुकान खोलने का शानदार अवसर. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025। जानें पूरी जानकारी Uptak.in पर.
ADVERTISEMENT

Kanpur: कानपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है और व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र भी. ऐसे में अगर आप कानपुर में अपना नया ऑफिस, होटल, अस्पताल या दुकान खोलने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपके लिए एक अहम खबर लेकर आ रहे हैं. बता दें कि कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) ने शहर की चार खास जगहों पर कमर्शियल प्रॉपर्टी बेचने के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' (EOI) जारी कर दिया है. यह उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो कानपुर जैसे तेजी से बढ़ते शहर में अपनी व्यावसायिक जगह बनाना चाहते हैं.
कानपुर की इन लोकेशन को केडीए ने चुना
खास बात ये है कि KDA ने ये प्रॉपर्टीज़ शहर के कुछ सबसे प्रमुख और व्यस्त इलाकों में उपलब्ध कराई हैं, जिससे कि निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सके. अब हम आपको बताते हैं कि केडीए ने किन-किन लोकेशंस का चुनाव किया है.
1- विकास नगर
यह भी पढ़ें...
KDA ने विकास नगर में जमीन उपलब्ध करवाई है. यहां शॉपिंग मॉल कम ऑफिस बनाने के लिए कमर्शियल प्रॉपर्टी है. इसी के साथ यहां मल्टीपरपज़ कॉम्प्लेक्स (होटल/हॉस्पिटल आदि) के लिए भी प्रॉपर्टी उपलब्ध है
2- परेड चौराहा
यहां क्रिस्टल मॉल/प्लाज़ा के लिए कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए जगह दी गई है. बता दें कि इसे शहर का दिल भी कहा जाता है.
3- पंचक्की चौराहा
मॉल रोड पर भी जमीन उपलब्ध है.
4- नहर पटरी
यहां पर भी कमर्शियल ऑफिस और दुकानों के लिए प्लॉट उपलब्ध हैं.
नोट कर लें ये जरूरी डेट
अगर आप इस सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन तारीखों को याद रखें. बता दें कि EOI दस्तावेज उपलब्ध होने की पहली तारीख 9 जुलाई 2025 है. प्रस्ताव की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2025 है. बता दें कि केडीए ने इसके लिए प्री-बिड वर्कशॉप पर आयोजित किया है. Google Meet पर 17 जुलाई दोपहर 12 से 1 बजे तक इसका आयोजन किया जाएगा.
ऐसे भेजें अपना प्रस्ताव
KDA ने आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल तरीका अपनाया है. आप kdazone@gmail.com पर ईमेल करके अपना प्रस्ताव भेज सकते हैं. इसी के साथ आप kda@kdainida.co.in पर भी प्रस्ताव भेज सकते हैं. अगर आप कानपुर में व्यापार करने, व्यापार में निवेश करने के इच्छुक हैं, तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है.