कानपुर हिंसा: SIT का दावा- भाड़े के पत्थरबाजों ने मचाया था उपद्रव, हवाला से हुई फंडिंग
कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के मामले में एसआईटी ने एक बड़ा दावा किया है. एसआईटी के मुताबिक, भाड़े के पत्थरबाजों से हिंसा…
ADVERTISEMENT

कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के मामले में एसआईटी ने एक बड़ा दावा किया है. एसआईटी के मुताबिक, भाड़े के पत्थरबाजों से हिंसा करवाई गई थी. उन्नाव और कानपुर के दूसरे मोहल्लों के भाड़े पर पत्थरबाज नौजवानों को बुलाया गया था.









