1.16 करोड़ पेनाल्टी भरने के बाद भी नहीं मिला पीयूष जैन को 23 KG सोना, आखिर ये किसके पास गया?
कानपुर की स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने कस्टम के मामले में मंगलवार को पीयूष जैन को दोषमुक्त करार दिया. डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन के घर से छापेमारी के दौरान 23 किलो सोना बरामद किया था.
ADVERTISEMENT

Piyush Jain News: कानपुर की स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने कस्टम के मामले में मंगलवार को पीयूष जैन को दोषमुक्त करार दिया. डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन के घर से छापेमारी के दौरान 23 किलो सोना बरामद किया था. बता दें कि पीयूष जैन की तरफ से ही सोने को जब्त कर उसपर पेनाल्टी लगाने की बात कही गई थी, जिसके बाद मामला अदालत में विचाराधीन था. पीयूष जैन द्वारा कोर्ट की सभी शर्तें मानी गईं, जिसके बाद ही कोर्ट ने उन्हें कस्टम के मामले में बरी कर दिया. शर्तों के आधार पर पीयूष जैन ने खुद 5600000 रुपये की कंपाउंडिंग भरी है, साथ में जब्त हुए 23 किलो सोने पर भी अपना अधिकार छोड़ दिया है. पीयूष जैन 6000000 रुपये पेनल्टी पहले ही जमा कर चुके हैं.









