भाईचारे की मिसाल! कानपुर में ₹10 लाख से दशहरे की सवारी के लिए मुस्लिम पार्षद बनवा रहे रोड
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में त्योहारों पर जिस तरह का आपसी भाईचारे और प्रेम सद्भाव देखने को मिलता है, वह जरूर देश के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में त्योहारों पर जिस तरह का आपसी भाईचारे और प्रेम सद्भाव देखने को मिलता है, वह जरूर देश के अन्य शहरों के लिए मिसाल बनता है. ताजा मामला कानपुर के परेड इलाके से सामने आया है, जहां सपा के मुस्लिम पार्षद मन्नू रहमान दशहरे की सवारी के लिए अपने पार्षद निधि से दस लाख रुपये की राशि से रोड बनवा रहे हैं.
दशहरे की सवारी निकलने में अभी दो-तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में पार्षद खुद युद्ध स्तर पर सड़क बनवाने में लगे हैं.
कानपुर के परेड मैदान में रामलीला का कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं. लेकिन काफी समय से यहां कि एक सड़क जर्जर अवस्था मे थी, जिसको देखते हुए वार्ड 103 परेड के स्थानीय पार्षद मन्नू रहमान ने अपनी निधि से उपरोक्त सड़क बनवाने के कार्य का शुभारम्भ कराया है. यह सड़क 10 लाख रुपये की लागत से बन रही है, जो मुन्नू रेहमानी की पार्षद निधि से बनाई जा रही है.
बता दें कि शहर की परेड रामलीला का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है. यहां से प्रतिदिन रामलीला के बाद बड़े स्तर पर सवारी निकाली जाती है. यह सवारी परेड के पीछे से होकर शहर के कई हिस्सों में जाती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पार्षद मन्नू रहमान ने बताया कि दशहरा शुरू होने वाला है. उसकी रामलीला की सवारी यहां से निकलती है, जबकि सड़क की हालत खस्ता थी. ऐसे में सवारी निकालना यहां से मुश्किल था, इसलिए इसको बनवा रहे हैं, ताकि सवारी आराम से निकल सके.
उन्होंने आगे बताया कि सड़क की लंबाई करीब 1300 सौ मीटर है और ये सड़क 10 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है.
कानपुर: घर में डेढ़ साल तक डेड बॉडी छुपाने के मामले की मेडिकल कॉलेज GSVM करेगा केस स्टडी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT