भाभी डिंपल से ज्यादा अमीर हैं अक्षय यादव, यूपी में भाजपा के उम्मीदवार सबसे ज्यादा करोड़पति

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : 7 मई को यूपी में 10 सीटों को लेकर होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में खड़े उम्मीदवारों की आर्थिक आपराधिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि को लेकर ADR ने रिपोर्ट जारी कर दी है.  तीसरे चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है.  इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीट आगरा, आवला, बदायूं, बरेली,  एटा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, हाथरस मैनपुरी और संभल पर चुनाव लड़ने वाले सभी 100 उम्मीदवारों के शपथपत्रों के आधार पर रिपोर्ट जारी की है.  

भाजपा उम्मीदवार सबसे ज्यादा करोड़पति

रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में भी करोड़पति उम्मीदवारों कि भरमार है, 100 में से 46 यानी 46% उम्मीदवार करोड़पति हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ सपा और बसपा के सभी प्रत्याशी करोड़पति है.  बीजेपी के 10 समाजवादी पार्टी के 9, बहुजन समाज पार्टी  के 9 उम्मीदवार करोड़पति है. वहीं पीस पार्टी  के 3 में से 1 उम्मीदवार करोडपति है. उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.94 करोड़ है.  भारतीय जनता पार्टी  के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 11.74 करोड़ है. समाजवादी पार्टी  के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 47.67 करोड़ है. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.45 करोड़ है. वही पीस पार्टी  के 3 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.13 करोड़ है. 

डिंपल से ज्यादा अमीर हैं अक्षय यादव

यूपी इलेक्शन वॉच की जारी रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण के प्रत्याशियों में बरेली से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे  प्रवीन सिंह एरन सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.  इनकी संपत्ति लगभग 182 करोड़ है. वहीं फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी  के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अक्षय यादव की संपत्ति 136 करोड़ के आस पास है. मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही डिंपल यादव की संपत्ति 42 करोड़ के आसपास है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इनके पास है सबसे कम संपत्ति

वहीं सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवीरों  की बात करे तो आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हसनुराम अम्बेडकरी हैं. जिनकी कुल समत्ति 12 हज़ार है. दूसरे नंबर पर एटा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैलाश कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 19 हज़ार बताई गई हैं. तीसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रवि कुमार हैं, उनकी  कुल संपत्ति  21 हज़ार रूपए है. 

अपराधिक मामले भी हैं दर्ज

उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलो में 100 में से 25 (25%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, इनमें से 20 (20%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर  गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है.  इसमें भारतीय जनता  पार्टी  के 10 में से 4, समाजवादी पार्टी के 9 में से 5, बहुजन समाज पार्टी  के 9 में से 4 , राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी  के 2 में से 1 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. 

ADVERTISEMENT


गंभीर आपराधिक मामलों में भारतीय जनता पार्टी के 30%, समजवादी पार्टी  के 33%, बहुजन समाज पार्टी के 44%, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 50%, उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. आपराधिक मामलों में रामनाथ सिंह सिकरवार जो फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार है उनके ऊपर 17 आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं  दूसरे नम्बर पर  आपराधिक छवि के उम्मीदवार में चौधरी बशीर हैं जो फिरोजाबाद  से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार है इनके ऊपर 9 आपराधिक मामले है. 

जानें कितने पढ़ें लिखे हैं उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव  के तीसरे  चरण में 100 में से 33 (33%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है जबकि 52 (52 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं.  1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है.  12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता निरक्षर घोषित की है. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 8 (8 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT