लेटेस्ट न्यूज़

BSP ने अमेठी से बदल दिया कैंडिडेट, प्रतापगढ़ और झांसी में भी उतारे उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट

सत्यम मिश्रा

BSP candidate list for Lok Sabha Election Uttar Pradesh: अभी अमेठी से कैंडिडेट का ऐलान किए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने यहां से उम्मीदवार बदलने का ऐलान कर दिया है. बसपा ने पहले इस सीट पर रवि प्रकाश मौर्य को टिकट दिया था. अब बसपा की नई लिस्ट में अमेठी में टिकट बदलने के साथ-साथ प्रतापगढ़ और झांसी के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान किया गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
बसपा सुप्रीमो मायावती; (फोटो: एएनआई)
social share

BSP candidates list for Lok Sabha Election Uttar Pradesh: अभी अमेठी से कैंडिडेट का ऐलान किए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने यहां से उम्मीदवार बदलने का ऐलान कर दिया है. बसपा ने पहले इस सीट पर रवि प्रकाश मौर्य को टिकट दिया था. अब बसपा की नई लिस्ट में अमेठी में टिकट बदलने के साथ-साथ प्रतापगढ़ और झांसी के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. अमेठी से बसपा ने अब नन्हे सिंह चौहान को उतारकर जातिगत गणित साधने की कोशिश है. अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने भी इस बीच सोमवार को बीजेपी कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

यह भी पढ़ें...