लेटेस्ट न्यूज़

कभी थे जिगरी यार आज हैं जानी दुश्मन...बाहुबली धनंजय सिंह और अभय सिंह की अदावत की पूरी कहानी

संतोष शर्मा

लोकसभा चुनाव में 90 के दशक में दोस्त से दुश्मन बने दो बाहुबली फिर आमने-सामने हैं. जौनपुर से बसपा के टिकट पर भले ही श्रीकला रेड्डी चुनाव लड़ रहीं हो लेकिन साख धनंजय सिंह की दांव पर है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव में 90 के दशक में दोस्त से दुश्मन बने दो बाहुबली फिर आमने-सामने हैं. जौनपुर से बसपा के टिकट पर भले ही श्रीकला रेड्डी चुनाव लड़ रहीं हो लेकिन साख धनंजय सिंह की दांव पर है. वहीं, दूसरी तरफ धनंजय सिंह के चिर प्रतिद्वंद्वी और हाल ही में भाजपा के खेमे में आए विधायक अभय सिंह का भी जौनपुर की राजनीति से नाता है. अभय सिंह के नाना राजकेशर सिंह कभी जौनपुर से बीजेपी के सांसद थे, अब इस नाते अभय सिंह भी जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में एक तरफ धनंजय सिंह तो दूसरी तरफ अभय सिंह आमने-सामने हैं.

यह भी पढ़ें...