Online Gaming में 96 लाख गंवाने वाले हिमांशु का एक और फ्रॉड आया सामने, पता चला ये सच
Kanpur News : हिमांशु मिश्रा नाम के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. इस वीडियो में वो बता रहा है कैसे गेमिंग और बैटिंग के चलते उसपर 96 Lakhs का कर्ज हो गया है.
ADVERTISEMENT

Himanshu mishra
Kanpur News : हिमांशु मिश्रा नाम के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. इस वीडियो में वो बता रहा है कैसे गेमिंग और बैटिंग के चलते उसपर 96 Lakhs का कर्ज हो गया है. इसके बाद हिमांशु मिश्रा की कई कहानियां निकल कर सामने आईं. वहीं अब पता चला है कि हिमांशु मिश्रा का कानपुर से भी नाता रहा है और यहां भी उसका एक फर्जीवाड़ा सामने आया है.









