Diwali 2022: दिवाली पर ऐसे करें गणेश-लक्ष्मी का पूजन, जानें कब है पूजा का शुभ मुहूर्त

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इस बार प्रकाश का पर्व दिवाली (Diwali 2022) 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. ऐसे में इसे लेकर तैयारियां पर्व के कई दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं. हिंदू पंचाग के मुताबिक, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दिवाली मनाई जाती है. दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की मान्यता है.

ऐसे में दीपावली पर किस मुहूर्त में किन चीजों से गणेश-लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए, जिससे आपको धन और सुख-संपदा की प्राप्ति सके.यह जानने के लिए कानपुर के पंडित अरुण से वह मुहूर्त जानिए, जिस मुहूर्त में आपको दिवाली पर पूजा करनी चाहिए.

पंडित अरुण ने बताया कि आपको गणेश और माता लक्ष्मी की बैठी हुई मूर्ति लेनी है. ऐसे उन्हें स्थापित करना है कि गणेश जी के दाएं हाथ में माता लक्ष्मी विराजमान रहे. एक लकड़ी के पटरे पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति रखनी है. माता लक्ष्मी को लाल वस्त्रों से सुशोभित करना है.वहीं भगवान गणेश को पीले वस्त्र पहनाना है.एक कलश स्थापित करना चाहिए.कलश में चावल भरा हो, ताकि आपके घर में चावल की कभी कमी ना हो. एक नारियल लेकर उसे कपड़ों से इस तरह बांधना है कि उसका मुख खुला होना चाहिए.

Diwali 2022 Date : पढ़ें इस बार कब है दिवाली, जानें लक्ष्मी और गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पंडित अरुण के मुताबिक, सबसे पहले श्री गणेश जी की प्रार्थना होती है, उनकी आरती करिए. फिर माता लक्ष्मी की आरती और पूजन करिए. अंत में सभी देवी-देविताओं की आरती करते हुए जय जगदीश हरे का जाप करते हुए आप लक्ष्मी पूजन का समापन कर सकते हैं.

Dhanteras 2022 Date: इस बार कब मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व? जानिए इसका महत्त्व

ADVERTISEMENT

कब है पूजा का शुभ मुहूर्त?

पंडित के मुताबिक, इस बार दिवाली के मौके पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 8 बजकर 10 मिनट तक है.

गणेश-लक्ष्मी के पूजन का क्या है लाभ?

पंडित ने बताया कि माता लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी मानी जाती है. माता लक्ष्मी के पूजन से आपके घर पर धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा गणेश के पूजन से अच्छी बुद्धि की प्राप्ति होती है. यानी कि गणेश-लक्ष्मी के पूजन से धन और बुद्धि दोनों का लाभ होता है.

ADVERTISEMENT

Bhai Dooj 2022 Date: इस बार भाई दूज कब है? जानें भाई-बहन के लिए क्यों खास है यह पर्व

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT