कानपुर में हीटवेव से चमगादड़ों की हो रही दर्दनाक मौत, मंडरा रहा महामारी का खतरा!
उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से ना केवल आम इंसान बल्कि पशु पक्षियों की भी जान जा रही है. ताजा मामला कानपुर से आया है. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. ऐसे में शहर के नाना राव पार्क में बीते कई दिनों से चमगादड़ पेड़ से जमीन में गिरने के बाद तड़प रहे हैं और मर जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से ना केवल आम इंसान बल्कि पशु पक्षियों की भी जान जा रही है. ताजा मामला कानपुर से आया है. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. ऐसे में शहर के नाना राव पार्क में बीते कई दिनों से चमगादड़ पेड़ से जमीन में गिरने के बाद तड़प रहे हैं और मर जा रहे हैं. कानपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह ने चमगादड़ों की मौत का कारण प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को बताया है.









