लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में शादी से एक दिन पहले रिश्ते में लगने वाले चाचा अंकित संग भागी सोनी, दोनों इस हाल में मिले 

रंजय सिंह

Kanpur News: कानपुर में शादी के दिन भागी युवती 5 दिन बाद प्रेमी के साथ फांसी पर झूलती मिली, जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News
social share
google news

Kanpur News: कहते हैं प्यार किसी बंधन को नहीं मानता, लेकिन समाज की बेड़ियां अक्सर प्रेमियों को जिंदगी से हारने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला कानपुर के घाटमपुर में सामने आया, जहां एक युवती अपनी शादी के दिन घर से भाग गई और 5 दिन बाद प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर झूलती मिली.

शादी के मंडप से भागी दुल्हन का दर्दनाक अंत

घाटमपुर की रहने वाली सोनी की शादी 15 फरवरी को होनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले 14 फरवरी को वह घर से भाग गई.  घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, मेहमान आने वाले थे, मंडप सज चुका था, लेकिन दुल्हन ही लापता थी.  उसके घर छोड़ने की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया. जल्द ही पता चला कि 25 साल का अंकित, जो रिश्ते में उसका चाचा लगता था, वह भी उसी रात घर से गायब हो गया. परिवार को समझते देर नहीं लगी कि दोनों साथ भाग गए हैं. 

समाज की बेड़ियों में कैद प्यार

सोनी और अंकित एक-दूसरे से कई सालों से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों एक ही गांव में पड़ोस में रहते थे और रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते थे. इस रिश्ते को समाज कभी स्वीकार नहीं करता, यही कारण था कि सोनी के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. अंकित पहले भी सोनी को घर छोड़कर भागने के लिए मना चुका था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था. इस बार दोनों ने साथ जीने का सपना देखा, लेकिन जब वह पूरा नहीं हो सका, तो साथ मरने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़ें...

5 दिन बाद मिली दोनों की लाश

पुलिस और घरवाले लगातार दोनों की तलाश कर रहे थे, लेकिन 21 फरवरी की शाम को दोनों की लाश एक टूटे मकान में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है. इस घटना के बाद परिवारवालों ने चुप्पी साध ली है, क्योंकि जिस घर में शादी की खुशियां गूंजने वाली थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है. 

पुलिस का बयान

डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन रिश्ते की जटिलता के कारण शादी संभव नहीं थी. घरवालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला मान रही है. 



 

    follow whatsapp