कानपुर देहात की SP बनीं IPS श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की सक्सेस स्टोरी चौंका देगी आपको, जानिए इनकी कहानी
IPS 2017 बैच की अधिकारी श्रद्धा नरेंद्र पांडे को कानपुर देहात का नया एसपी नियुक्त किया गया है. पुणे से बायोटेक्नोलॉजी में M.Tech करने वाली श्रद्धा की सफलता की कहानी संघर्षों और असफलताओं से भरी रही है.
ADVERTISEMENT

1/6
श्रद्धा नरेंद्र पांडे 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह अलीगढ़ में 38वीं बटालियन पीएसी की कमांडेंट के पद पर कार्यरत थीं. बता दें कि अब श्रद्धा कानपुर देहात की नई पुलिस अधीक्षक (SP) का पदभार संभालेंगी. उनका यह नया कार्यभार उनके शानदार प्रशासनिक अनुभव और लगातार मेहनत का परिणाम है.

2/6
श्रद्धा मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. उन्होंने पुणे से बायोटेक्नोलॉजी में एम.टेक किया है. पढ़ाई के बाद उन्होंने बीमा क्षेत्र और इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS) में भी काम किया. लेकिन मन में हमेशा कुछ बड़ा करने की इच्छा थी, जिसने उन्हें सिविल सेवा की ओर प्रेरित किया.

3/6
श्रद्धा ने 2011 में CDS परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की लेकिन एक मामूली दृष्टि दोष के कारण मेडिकल राउंड में बाहर हो गईं. ये उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी बड़ा झटका था.

4/6
आपको बता दें कि श्रद्धा ने पहली बार 2010 में यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. उन्होंने 2013 में दोबारा प्रयास किया, लेकिन इस बार भी 2-3 अंकों से चूक गईं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत नहीं छोड़ी.

5/6
लगातार संघर्ष और दृढ़ निश्चय के बाद साल 2016 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और 2017 बैच की आईपीएस बनीं. ये उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट था.

6/6
श्रद्धा ने मीडिया को बताया कि एक समय उन्हें CSE परीक्षा का मतलब भी ठीक से नहीं पता था. लेकिन उन्होंने खुद को धीरे-धीरे तैयार किया और अब एक सशक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं.