गोरखपुर में मिली महिला की न्यूड बॉडी, कातिल था शातिर उसने पहचान मिटाने के लिए चली ये चाल
गोरखपुर में महिला की न्यूड लाश मिलने से हड़कंप मच गया. चेहरा कूंचकर की गई थी महिला की पहचान मिटाने की कोशिश. एसएसपी राजकरण नैयर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT

1/7
गोरखपुर के बैरघट्टा गांव में शुक्रवार सुबह लोग टहलने के लिए निकले. गांव के बाहर मेन रोड पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. यहां एक महिला की लाश पड़ी थी. महिला का रंग साफ था. उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था.

2/7
पहली नजर देखकर ऐसा लगा कि महिला की बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश को फेंक दिया गया है. उसके सिर और शरीर के बाकि हिस्सों पर चोट के गंभीर निशान थे. कातिल शातिर था. वह नहीं चाहता था कि महिला को कोई पहचान सके. इसलिए उसने महिला के सिर और चेहरे को कूंचकर पहचान मिटाने की कोशिश की. पुलिस की दो टीमें अब लाश की शिनाख्त करने में जुट गई हैं.

3/7
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है. मौके पर पहुंचे गोरखपुर के एसएसपी और अन्य अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर लाश की शिनाख्त का प्रयास किया है. सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से भी जांच की जा रही है. वहां देर रात से भोर तक आने वाले वाहनों के बारे में भी सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस पता लगा रही है.

4/7
पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो ये साफ है कि हत्या कहीं और करने के बाद लाश को यहां पर लाकर फेंका गया है. महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर और चेहरे को किसी भारी चीज से क्षतिग्रस्त किया गया है. पुलिस के अनुसार सिर पर गंभीर चोट की वजह से प्रथम दृष्टया मौत का अंदेशा है.

5/7
माथे के बाईं ओर गन शॉट जैसे निशान संदेह पैदा कर रहे हैं. वहीं, गले में एक गमछा जैसा कपड़ा भी लपेटा हुआ है. लाश को यहां पर फेंककर पुलिस को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया गया है.

6/7

7/7
उन्होंने आगे कहा कि घटना कहीं और हुई है और शव को यहां पर लाकर फेंका गया है, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. अन्य निशान से पहचान छुपाने की कोशिश की गई है, जिससे पुलिस शव की पहचान नहीं कर सके. दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम शव की पहचान में लगी है. दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान के लिए जुटी है.









