कानपुर: हैलट हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी बोले- केंद्र-राज्य शोक संतप्त परिवारों के साथ है

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रदेश में हुए दो बड़े हादसों में 31 लोगों की मौत के बाद शोक संतप्त परिवारों को संवेदना देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष रविवार को कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा- घायलों से हमने मिलकर हाल चाल जाना. सभी खतरे से बाहर हैं. कल 26 जान घटना में गई. उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है. जनप्रतिनिधि शोक संतप्त परिवार के साथ अपना योगदान दे रहे हैं.

दूसरी दुखद घटना रविवार तड़के 3 बजे भी हुई है. सीएम योगी ने कहा- विंध्याचल धाम की ओर प्रस्थान कर रहे श्रद्धालुओं के डंपर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 5 मौतें हुई हैं. 9 घायल हुए हैं. उनका भी इलाज यहीं हो रहा है. अस्पताल की टीम पूरे तत्परता से इलाज में लगी है. जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है,उनके साथ संवेदना जताने के लिए ही मैं और विधानसभा अध्यक्ष जी यहां पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- सरकार ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए हैं. कल की दुखद घटना के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. प्रधानमंत्री राहत कोष से भी अनुग्रह राशि और मुख्यमंत्री कोष से भी अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. अंतिम संस्कार के बाद यह राशि पीड़ितों को प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल सवारी ढोने के लिए नहीं करना होगा- योगी

सीएम योगी ने कहा- मैंने आज भी और कल भी परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक का इस्तेमाल समान ढुलाई और कृषि के लिए बने हैं. सवारी के लिए इसे नहीं करना होगा. इसके लिए हम जागरूकता और जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे. सड़क दुघर्टना रोकने के लिए मैने गृह विभाग, परिवहन विभाग सभी विभागों को निर्देश दिए हैं. घटना बहुत दुखद होती है. केंद्र व राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं,लेकिन जागरूकता भी हमको अपनाना पड़ेगा. कानपुर हैलट अस्पताल में प्रेस वार्ता के बाद सीएम योगी मृतकों के गांव कोरथा के लिए निकल पड़े.

पानी से भरे तालाब में पलटा ट्रैक्टर

गौरतलब है कि कानपुर में भीतरगांव मार्ग पर पानी से भरे तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कोरथा गांव के ही 26 लोगों की मौत हो गई. गांववालों के मुताबिक बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम के बाद ट्रॉली एक ढाबे पर रुकी, जहां सब ने चाय पानी किया. वहीं रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े लोडर टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारे गए सभी लोग मुंडन संस्कार के लिए विंध्याचल धाम जा रहे थे.

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की, त्यौहारों में स्वच्छता पर दिया जोर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT