गोरखपुर: प्यार में पागल पत्नी ने पति को ‘मौत के घाट उतारा’, तकिया से मुंह दबाकर की ‘हत्या’
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्यार में पागल एक पत्नी ने अपने ही पति को कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया है. यह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्यार में पागल एक पत्नी ने अपने ही पति को कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया है. यह चौंकाने वाला मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण के पास रेतवईया गांव का है.
पिपराइच थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया, “रात में खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया था. भोर में उठकर महिला ने तकिया से अपने पति के चेहरे को दबाकर मार डाला. फिर वह नाटक कर सो गई. इसके बाद सुबह उठकर घर का सारा काम करने लगी और जब बच्चे सो कर उठे तो वह पिता को मृत देख घटना की जानकारी घर के परिजनों को दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.”
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी महिला अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी, बाद में वह वापस आई.
पुलिस परिवार वालों से तहरीर का इंतजार कर रही है. तहरीर मिलते ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोरखपुर ट्रिपल मर्डर केस: हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, SSP ने बताई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT