गोरखपुर: ‘आपको संपत्ति और आपकी बेटियां मुबारक’, सुसाइड नोट लिख पति-पत्नी ने की आत्महत्या

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां विवेकानंद दुबे और उनकी पत्नी माधुरी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां विवेकानंद दुबे और उनकी पत्नी माधुरी दुबे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. वहीं, दंपति ने अपने कथित सुसाइड नोट में जो बातें लिखीं हैं, उसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया है. मौत से पहले विवेकानंद ने अपने पिता के लिए लिखा, “आपको संपत्ति मुबारक हो. आपको आपको बेटियां मुबारक हों. मुझे आपकी संपत्ति से एक कौड़ी नहीं लेनी. आज हम पति-पत्नी सुसाइड कर रहे हैं.’

अब तक क्या सामने आया?

वहीं, इस मामले में पिपराइच थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि विवेकानंद दुबे (32) पुत्र दीनानाथ दुबे 10 साल पहले महराजगंज जिला से गोरखपुर आकर के पंडिताई कराने लगे. मगर जीवन में और ऊंचाइयों को पाने के चक्कर में उन्होंने फाइनेंस द्वारा एक ऑटो लिया. पिछले 2-3 सालों से विवेकानंद ऑटो चलकर अपनी गुजर-बसर कर रहे थे. इस बीच विवेकानंद पर धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता गया. वहीं, बच्चे न होने के कारण भी पति-पत्नी चिंतित रहते थे.

थाना प्रभारी सूरज सिंह के अनुसार, लोगों का कहना था कि कर्ज को लेकर के आए दिन दोनों में कहासुनी भी हुआ करती थी. और इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर 8 दिसंबर को विवेकानंद और माधुरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

सूरज सिंह ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट में लिखा था कि पिता द्वारा उपेक्षित होने और बेटियों को ज्यादा सम्मान देने के कारण वे लोग सुसाइड कर रहे हैं. कथित सुसाइड नोट के अनुसार, विवेकानंद अपने पिता से नाराज था और शायद इसलिए उन्होंने इस ऐसा कदम उठा लिया.

गोरखपुर: प्रॉपर्टी की एक कौड़ी नहीं चाहिए…सुसाइड नोट लिख युवक ने पत्नी संग की आत्महत्या

    follow whatsapp