गोरखपुर: अमीन ले रहा था रिश्वत! गड्डी लेते ही हाथ हुए लाल और एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में हैं. मगर फिर भी भ्रष्ट अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन की टीम ने तहसील अमीन को रंगे हाथ पकड़ा है. आरोप है कि अमीन द्वारा घुस में 15,000 रुपये लिए जा रहे थे. तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया.

यह है पूरा मामला

UP Corruption News: दरअसल बीते मंगलवार को मधुबन के एक गल्ला व्यापारी के व्यापार कर की आरसी कटी थी, जिसका व्यापार कर विभाग द्वारा आरसी निस्तारण कर दिया गया था. आरोप है कि व्यापार कर के आरसी की फाइल निस्तारण करने की एवज में आरोपी तहसील अमीन मधुबन जनपद मऊ द्वारा 15,000 रुपये की घूस ले रहा था. इसी दौरान एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम द्वारा आरोपी अमीन को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. आरोपी अमीन को फौरन थाना दोहरीघाट जनपद मऊ में ले जाया गया जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मधुबन तहसील में काम करने वाले अमीन को जैसे ही गिरफ्तार किया गया वैसे ही मधुबन बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गिरफ्तार अमीन को फौरन एंटी करप्शन की टीम अपने साथ ले गई.

एसडीएम का नाम लेकर दे रहा था धमकी

यूपी क्राइम न्यूज़: दरअसल मधुबन के रहने वाले व्यापारी संजय गुप्ता के खिलाफ राजस्व बकाया ना जारी करने पर आरसी जारी की गई थी. व्यापारी संजय गुप्ता के अनुसार, आरोपी अमीन द्वारा उसे लगातार एसडीएम और तहसीलदार की धमकी दी जा रही थी और आरोपी उसे जेल भेजने की बात कर रहा था. व्यापारी के अनुसार, आरोपी अमीन उसे पहले भी भय दिखाकर और धमकी देकर 30 हजार रुपये ले चुका है. इसकी कोई रसीद भी नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENT

इस मामले में व्यापारी द्वारा गोरखपुर की एंटी करप्शन विभाग में मामले की शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने अमीन को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ऐसे पकड़ा

यूपी क्राइम समाचार: मिली जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन विभाग गोरखपुर की टीम मंगलवार को मधुबन बाजार में पहुंची. योजना के तहत व्यापारी ने अमीन राजेश लाल श्रीवास्तव को रिश्वत के रुपये देने के लिए फोन किया और उसे मधुबन बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलाया. व्यापारी के पास मौजूद गड्डी पर विभाग द्वारा पहले ही केमिकल लगाया जा चुका था.  एंटी करप्शन टीम के सदस्य एक-एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, अमीन रिश्वत के रुपये लेने व्यापारी के पास पहुंचा.

ADVERTISEMENT

व्यापारी द्वारा दिए गए रुपए की गड्डी को जैसे ही अमीन द्वारा अपने हाथ में लेकर जेब में रखने का प्रयास किया गया उसी दौरान टीम ने उसे पकड़ लिया और आरोपी अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

गोरखपुर की नालियों में बहता है सोना, कचड़े से सोना निकालने में लगते हैं 4 घंटे, जानें कैसे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT