गोरखपुर

बगल में बैठे थे सीएम योगी आदित्यनाथ, मुलायम-मायावती की तारीफ करने लगे संत

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में गजब का नजारा देखने को मिला. कार्यक्रम में प्रयागराज से आए जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने संस्कृत विषय की बात करते हुए मंच से पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और मायावती की तारीफ शुरू कर दी. खास बात यह रही है कि संत जब ऐसा कर रहे थे, तो बगल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठे हुए थे.

यह वाकया गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के स्मृति सभागार में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 52वीं और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्‍यतिथि पर आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह में देखने को मिला. इस कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्‍वती ने अपने संबोधन में संस्‍कृत शिक्षकों की भर्ती को लेकर तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मायावती की तारीफ कर दी.

संत ने पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि उन्‍होंने संस्‍कृत के विद्वानों को माध्‍यमिक स्‍तर तक लाकर उन्हें भर्ती किया, वेतन दिया. संत ने कहा कि जो वेतन स्केल चल रही है, वह भी मुलायम सिंह की ही शुरू की हुई है. उन्‍होंने आगे पूर्व सीएम मायावती की भी तारीफ करते हुए कहा कि ‘अपने यहां नई नियुक्तियां करने के पहले मुख्‍यमंत्री मायावती ने विश्‍वविद्यालय से पूछा था कि नियुक्तियां क्‍यों रुकी हुई हैं. विश्‍वविद्यालय के पास कोई प्रमाण नहीं था. अंत में उन्‍होंने (मायावती) कहा कि प्राचीन पद्धति से नियुक्तियां की जाएं. उसका लाभ लेते हुए हमने विश्‍वविद्यालय से एक्‍पर्ट लेते हुए नियुक्तियां कर दीं, लेकिन योग्‍य व्‍यक्ति नहीं मिला.’

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संस्‍कृ‍त के योग्‍य शिक्षकों को तैयार करने के लिए धार्मिक संस्‍थाओं को आगे आने का आह्वान किया. उन्‍होंने कहा कि इसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी. सीएम योगी ने कहा कि ‘हमने तो कहा कि सभी धार्मिक पीठ अपने यहां संस्‍कृत विद्यालय खोलें. सरकार इसमें सहयोग करेगी. हमने तमाम संस्‍थाओं को कहा कि शिक्षकों की तैनाती आप कीजिए, लेकिन योग्‍यता को आधार बनाइए. योग्‍यता कौन देगा? संस्‍कृत के विश्‍वविद्यालयों और संस्‍थानों को योग्‍य आचार्य ‘आश्रम’ को ही देना होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 15 =

रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ दिखीं दीपक चाहर की बहन, तस्वीरें हो रही वायरल कितने पढ़े लिखे हैं बृजभूषण शरण सिंह? UP पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पद पर होंगी बंपर भर्तियां UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मार्कशीट में अगर गलती है तो करें ये काम स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी और डिलिवरी को लेकर वायरल हो रहीं झूठी खबरें, सच यहां जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने गायों के झुंड पर किया हमला, जानें फिर क्या हुआ? अगर आप बना रहे हैं दुधवा टाइगर रिजर्व जानें का प्लान तो जान लें इसकी एंट्री फीस आने वाले दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ये अपडेट क्या है ईको टूरिज्म, क्यों हो रहा इतना पॉपुलर? यूपी से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये 5 बड़े सुपरस्टार लखनऊ में बनाई Eco Wall, जानें कैसे घर को ठंडा रखती है ये दीवार UP Tourism: 100 शोधार्थियों को ऐसे मिलेगी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप वाराणसी: गंगा घाट पर बनी ‘मिनी काशी’ अब क्यों हटाया जा रहा है? कितने पढ़े लिखे हैं ओम प्रकाश राजभर? तूफान से भी तेज चलने वाली रैपिड रेल को लेकर आया बड़ा अपडेट यूपी की इन 5 जगहों पर आपको मिलेगी ‘मन की शांति’ सालों बाद भी कैसे बरकरार है ताजमहल की चमक? ऐसे होती है सफाई कमाई के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से कम नहीं अक्षरा सिंह चार्ज करती हैं इतनी फीस लखनऊ हवाई अड्डे पर शुरू हुई ‘फास्टैग-आधारित’ पार्किंग भुगतान प्रणाली, जानें कैसे उठाएं लाभ यूपी के इन 20 जिलों में IMD ने जारी किया आंधी बारिश का अलर्ट