गौतमबुद्धनगर

पिता संग बेचा दूध, पशुओं को खिलाया चारा फिर UPSC को किया क्रैक, कहानी UP के आलोक भाटी की

सोमवार को यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2021 के रिजल्ट घोषित किए. इसमें टॉप 3 में लड़कियों ने बाजी मारकर नारी शक्ति का एहसास कराया. वहीं, ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गांव के रहने वाले आलोक भाटी ने ऑल इंडिया 413वीं रैंक हासिल की, जिसको लेकर उनके घर-परिवार और गांव में खुशी की लहर है. इस मौके पर सभी ने आलोक को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

कौन हैं अलोक भाटी?

आपको बता दें कि आलोक भाटी गौतमबुद्ध नगर में दादरी तहसील के गांव चिटहैरा गांव के निवासी हैं. उनके पिता अजीत भाटी किसान हैं. आलोक और उनके पिता परिवार को संभालने के लिए दूध बेचने का काम करते हैं. गांव वालों ने बताया कि आलोक की दिनचर्या बेहद सामान्य है. वह सुबह उठकर गाय-भैंसों को चारा खिलाते थे. उसके बाद वह दूध निकालते और बेचने चले जाते थे और वापस आकर पढ़ाई लिखाई करते थे. लोगों ने बताया कि आलोक भाटी शुरू से एक प्रभावशाली छात्र रहे. हालांकि, उनकी पूरी पढ़ाई गांव के प्राइमरी स्कूल और दादरी के इंटर कॉलेज में हिंदी माध्यम से हुई.

आलोक भाटी ने बताया कि उन्होंने पहले नैशनल डिफेंस एकेडमी की प्रतिष्ठित परीक्षा पास की थी. मगर मेडिकल के दौरान उनके दांतो में कुछ समस्या का पता चला, जिसकी वजह से उनका सलेक्शन नहीं हुआ. इसके बावजूद आलोक ने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि और ज्यादा जज्बे के साथ तैयारी शुरू की. करीब 2 साल पहले आलोक ने केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स के लिए आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की. उनका चयन इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट हो गया. वह फिलहाल आईटीबीपी में प्रशिक्षणरत हैं.

इसी दौरान आलोक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए परीक्षा देने का मन बनाया. वर्ष 2021 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद बीते अप्रैल महीने में उन्होंने इंटरव्यू दिया था और सोमवार को उन्हें सफल घोषित किया गया. आलोक को ऑल इंडिया रैंक 413वीं मिली है.

आलोक के परिजनों का कहना है कि वह शुरू से पढ़ाई में रुचि रखता थे. बता दें कि आलोक की छोटी बहन मेरठ यूनिवर्सिटी में फिजिक्स से पीएचडी कर रही हैं, जबकि एक बड़ा भाई कपड़े का व्यापारी है. पिता अजीत सिंह एक सामान्य किसान हैं, जबकि मां सुनीता ग्रहणी हैं.

बांदा के ऋषभ ने UPSC में हासिल की 215वीं रैंक, पिता का सपना हुआ पूरा हुआ, मगर अफसोस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − six =

इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट