सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग लॉन्च

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पाकिस्तान के कराची से भारत के नोएडा तक पहुंचने वाली सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा की प्रेम कहानी जितनी सुर्खियों में रही उतनी ही सुर्खियों में अब उन पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ भी है. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर यह फिल्म जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बनाई जा रही है.

अब अमित जानी ने ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. थीम सॉन्ग “चल पड़े हैँ हम ” 500 से अधिक म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में थीम सॉन्ग लॉन्च हुआ है.

इस फ़िल्म के डायरेक्ट जयंत सिन्हा, भारत सिंह, सिंगर प्रीती सरोज, एक्ट्रेस फरहीन फलक सहित पूरी टीम मौजूद रही. देशभर से आए सैकड़ों थिएटर कलाकरों का ऑडिशन हुआ. गुलाम हैदर और सचिन मीणा के रोल के लिए भी ऑडिशन हुआ. 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई जाएंगे.

अमित जानी ने क्या बताया था ?

फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया था, “सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ऑडिशन हुआ. इसमें 50-60 अभिनेत्रियां- अभिनेता और मॉडल आए हुए थे. इस फिल्म को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में उत्साह है. सारा भारत और समाज यह जानना चाहता है कि सचिन और सीमा की लव स्टोरी क्या है, इसके पीछे कोई साजिश है या असल प्रेम का ही मामला है. इसके पीछे पब्जी और प्रेम कहानी के पीछे कोई आईएसआई का षड्यंत्र है क्या? भारत के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं है? ऐसे कुछ सवाल हैं जो लोगों के जेहन में हैं. समाज के सामने सही तस्वीर रखना है, इसलिए इसे सही कहानी पर बनाया जाएगा और बहुत जल्दी इसका टीचर भी लॉन्च हो जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया था कि फिल्म में सीमा के पति गुलाम हैदर का किरदार भी है, इसलिए फिल्म प्रोडक्शन टीम ने उन्हें भारत आमंत्रित किया है, जिससे सीमा और उनकी कहानी का पक्ष भी फिल्माया जा सके.

अमित जानी ने सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को लेकर कहा था कि हम सीमा के व्यक्तित्व के बारे में भी उनसे कुछ जानकारियां चाहते हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि वह हमारा सहयोग करें. गुलाम हैदर अगर भारत आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. अगर वह हमसे सीमा के जीवन पर बात करने के लिए तैयार हैं, तो वीजा लेकर दिल्ली आ सकते हैं. अगर यहां आना ना चाहे तो हम उनके पास भी अपने फिल्म लेखक को भेज सकते हैं. अगर वह चाहे तो पाकिस्तान से भी टूरिस्ट वीजा लेकर मुंबई या दिल्ली आ सकते हैं, जहां हमारे प्रोडक्शन हाउस में बैठकर हमसे सीमा के जीवन पर चर्चा कर सकते हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT