डिंपल यादव पर भद्दा कमेंट करने वाले मौलाना रशीदी की हुई पिटाई, थप्पड़ बरसाने वाले सपा नेता का नाम आया सामने
Maulana Sajid Rashidi Viral Video: नोएडा में मौलाना साजिद रशीदी की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल. डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी का था मामला. सपा नेता श्याम भाटी ने जड़े थप्पड़. घटना के बाद सियासी माहौल गरमाया गया है.
ADVERTISEMENT

Maulana Sajid Rashidi Viral Video: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा में एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में सरेआम पीटा गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स न्यूज चैनल के स्टूडियो में मौलाना को अचानक थप्पड़ मारते दिख रहा है. दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव हाल ही में साड़ी पहनकर एक मस्जिद में गईं थीं. इस पर मौलाना साजिद रशीदी ने अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिससे सपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह नाराज थे. मौलाना के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किए थे. लखनऊ के हजरतगंज थाने में तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी गई थी.
यहां देखें वायरल वीडियो:
थप्पड़ मारने वाला कौन? सामने आया सपा नेता का नाम
मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान अब सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक, यह समाजवादी पार्टी के नेता श्याम भाटी हैं. श्याम सिंह भाटी समाजवादी अधिवक्ता सभा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें...
श्याम ने इस मामले को लेकर वीडियो जारी कर कहा, "दोपहर करीब दो बजे नोएडा स्थित एक चैनल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मौलाना मोहम्मद साजिद राशिदी को भी बुलाया गया था. हम लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे. उस कार्यक्रम में लगातार मौलाना द्वारा समाजवादी पार्टी की आदरणीय सांसद डिंपल यादव जी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पर लगातार टिप्पणी की जा रही थी. उनके खिलाफ जहर उगला जा रहा था. जिसको लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था. हम सब लोगों ने मिलकर उसकी उसी समय पिटाई कर दी. यदि यह मौलाना अपनी आदतों से अब भी नहीं बाज आएगा तो दोबारा इसका मजबूती से इलाज किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: नेशनल लेवल की राइफल शूटर हैं नोएडा की नई कलेक्टर IAS मेधा रूपम! जानिए इनकी कहानी