सौरभ के प्यार में एक साल के बेटे संग बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सानिया! सीमा से अलग है ये मामला

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: पाकिस्तान से प्यार की खातिर नोएडा आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider News) के बारे में तो आपने सुना ही होगा. मगर नोएडा में सीमा हैदर जैसा एक और मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक के प्यार में बांग्लादेशी महिला अपने एक साल के बेटे के साथ नोएडा आई है. बताया जा रहा है कि यह महिला युवक से पहले ही शादी कर चुकी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली सानिया अख्तर नामक महिला अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. सानिया थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी नाम के एक युवक के लिए बांग्लादेश से नोएडा वैध तरीके से आई है.

कब हुई थी सौरभ और सानिया की मुलाकात

बताया जा रहा है कि युवक सौरभ 2017 से लेकर 2021 तक बांग्लादेश में काम करता था. दावा है कि उसी दौरान सौरभ ने बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर से शादी कर ली थी. महिला ने सौरभ कांत तिवारी से तीन साल पहले ही शादी की थी. सौरभ के वापस आने के बाद महिला अब पति से मिलने के लिए अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आई है.

सौरभ की हो चुकी थी शादी!

हालांकि, यहां आने पर सानिया को पता चला कि युवक ने पहले ही किसी और से भारत में शादी कर ली थी. अब वह बांग्लादेशी महिला सानिया अख्तर को साथ नहीं रखना चाहता है. हालांकि सानिया अख्तर पति सौरभ के साथ रहना चाहती है. बांग्लादेशी महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी जांच एसीपी महिला सुरक्षा को मिली है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शुरूआती जांच में पुलिस को ये पता चला

वहीं, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ. राजीव दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘एक महिला निवासी ढाका (बांग्लादेश) ने अपने एक वर्षीय बेटे के साथ महिला थाना पर सूचना दी कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही उसके साथ शादी की थी और उसको छोड़ कर वह भारत आ गया है. वह पहले से ही शादीशुदा था. 2017 से 2021 के बीच सौरभ ने बांग्लादेश में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी की थी. महिला नेअपने और बेटे के पासपोर्ट, वीजा व नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं. प्रथम दृश्य जांच में पता चला है कि बांग्लादेश की महिला के साथ सौरभ तिवारी द्वारा बांग्लादेश में शादी की गई थी. फिर भी प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT