रक्षाबंधन का तोहफा: भाई-बहन के बीच रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर नहीं लगेगा ये चार्ज

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा अथॉरिटी की बेहद अहम 205 पांचवीं बोर्ड बैठक में बड़े फैसले लिए गए. इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला लिया गया कि भाई-बहन के बीच आवासीय भूखंडों का ट्रांसफर करने पर ढाई प्रतिशत ट्रांसफर चार्जेस देने का जो नियम था, उसे अब समाप्त कर दिया गया है. अब भाई-बहन, भाई-भाई और बहन-बहन एक-दूसरे को रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी ट्रांसफर करते हैं, तो उनको ट्रांसफर चार्ज नहीं देना होगा.

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के आवासीय भवन योजनाओं के तहत घर हासिल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर उन्हें मौका दिया जा रहा है कि वह वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का फायदा उठा लें. यह स्कीम 1 सितंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक चलेगी. इस स्कीम से लोगों को बड़े फायदे मिलेंगे. इतना ही नहीं नोएडा अथॉरिटी ने ग्रुप हाउसिंग और रेजिडेंशियल भूखंडों पर निर्माण करने वालों को भी राहत दी है. इस राहत के तहत अगर अवंटी निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाए हैं तो उनको नियमानुसार रियायत दी जाएगी.

नोएडा अथॉरिटी ने फैसला किया है कि पिछले दिनों हुए कई बड़े घोटालों के मद्देनजर अब दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के पैटर्न पर नोएडा अथॉरिटी लैंड एलॉटमेंट किया करेगी. औद्योगिक, आवासीय, संस्थागत आईटीआईटीएस कैटेगरी के भूखंड ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से मुहैया कराएगी. यह सारे नियम डीडीए ही तरह ही लागू किए जाएंगे. ई ऑक्शन के जरिए भूखंड हासिल करने वाले को अवधि में पूरी राशि एकमुश्त जमा करनी होगी. इस भूखंड की कुल कीमत पर 2% छूट के तौर पर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शहर की जमीनों के कीमत में बढ़ोतरी

नोएडा प्राधिकरण ने अपने बोर्ड बैठक में शहर की जमीनों के कीमत में बढ़ोतरी की है. रेजिडेंशियल सेक्टरो की दरों में 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि आवासीय भवनों के दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, औद्योगिक श्रेणी के भूखंडों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. फेस 1 फेस, फेस 3 में 20% की वृद्धि की गई है. वहीं फेस 2 में 30% की वृद्धि की गई है. आईटी और आईटीईस के फेस 1 और फेस 3 के भूखंडों के कीमतों में 20% जबकि फेस 2 में 30% की वृद्धि की गई है.

साथ ही आवासीय भूखंडों के ई श्रेणी के सेक्टरों का भू-दर 41,250 रुपए रखा गया है. ए प्लस श्रेणी के सेक्टरों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसे पहले की तरह ही 1,75,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर ही रखा गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT