रात को वीडियो कॉल करना, घूरते रहना…नोएडा की महिला अधिकारियों ने IAS पर जो आरोप लगाए, सनसनीखेज हैं
UP News: नोएडा में तैनात आईएएस अधिकारी के ऊपर महिला अधिकारियों ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ा मामला सामने आया है. यहां सरकारी महिला अधिकारियों ने एक आईएएस अधिकारी पर ही सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप लगाते हुए सरकारी विभाग में तैनात महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजा है. महिला अधिकारियों का आरोप है कि आईएएस पिछले 4 महीनों से उनका शोषण कर रहे हैं. वह उनके साथ अभद्र और अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं.
पीड़िताओं का कहना है कि आईएएस उनकी वीडियो बनाते हैं, उन्हें घूरते रहते हैं. फिलहाल महिला अधिकारियों के इन आरोपों से हड़कंप मच गया है.
महिला अधिकारियों ने लगाए आईएएस पर सनसनीखेज आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा में तैनात कुछ महिला अधिकारियों ने बीते 5 अगस्त को यहां तैनात आईएएस अधिकारी के खिलाफ बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए. इस मामले में महिला कर्मचारियों द्वारा एक लेटर मुख्यमंत्री योगी को भी लिखा गया.
यह भी पढ़ें...
महिला अधिकारियों द्वारा की गई शिकायत में आरोप है कि आईएएस अधिकारी महिला कर्मचारियों से गुलामों जैसा व्यवहार करते हैं. वह उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और धमकियां भी देते हैं.
महिला अधिकारियों के शिकायत के अनुसार आईएएस घंटों अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें घूरते हैं. वीडियो बनाते हैं. आईएएस रात के समय उनको वीडियो कॉल भी करते हैं.
विरोध करने पर देते हैं धमकी
महिला अधिकारियों का आरोप है कि जब वह आईएएस की इन हरकतों का विरोध करती हैं तो वह कार्रवाई में लापरवाही या सूचना लीक के आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करने की धमकी भी देते हैं.
बता दें कि महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए मामले की जांच की मांग की है. महिला अधिकारियों ने पत्र में लिखा है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच एजेंसी या राज्य महिला आयोग से गोपनीय जांच करवाई जाए.
महिला अधिकारियों द्वारा शिकायत की प्रतियां राज्यपाल, राज्य महिला आयोग, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गई हैं. फिलहाल ये मामला नोएडा में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.