अमरनाथ: बादल फटने से आई बाढ़, नोएडा के दो श्रद्धालु लापता, कई फंसे, बचे लोगों ने ये बताया
दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आई आकस्मिक बाढ़ के कारण कई लोग बह गए और…
ADVERTISEMENT
दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आई आकस्मिक बाढ़ के कारण कई लोग बह गए और कई लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 40 लोग लापता हैं और कुछ लोगों को बचा लिया गया है. आपको बता दें कि इस हादसे के हो जाने के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. वहीं, नोएडा के दो दर्शनार्थी लापता बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के फंसने की सूचना है. इनमें कि नोएडा के अलग-अलग गांव और साथ ही ग्रेटर नोएडा के गांव के लोग शामिल हैं.
नोएडा स्थित निठारी के रहने वाले प्रमोद शर्मा, सर्फाबाद के हरि ओम, मोरना के अशोक शर्मा, ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव के प्रेम शर्मा और चमन शर्मा ने जो फोन पर अपने कुशल होने की जानकारी परिवार वालों की दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होने बताया, “हम लोग सही समय पर दर्शन कर लौट आए थे. कुछ देर और रुकते तो न जाने क्या होता. जब जल का सैलाब आया तो लोगों ने वहां से भागकर एक सुरक्षित स्थान पर शरण ले ली, बाद में सेना की मदद से लोगों को बालटाल बेस शिविर में पहुंचाया गया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने इस दैवीय आपदा में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की है.
जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने बातया कि इस त्रासदी के कारण अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है. उसे बहाल का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा. सनद रहे कि अमरनाथ यात्रा तीन जून को शुरू हुई थी.
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा: जुमे की नमाज के बाद हिस्ट्रीशीटर ने की नोटों की बारिश, पुलिस ने किया ये हाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT