‘यमुना में तैरने और सेल्फी लेने का प्रयास न करें…’, गौतमबुद्ध नगर DM ने जारी की ये चेतावनी
Gautambudha Nagar News: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कहा कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले…
ADVERTISEMENT
Gautambudha Nagar News: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कहा कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले से होकर गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है इसलिए लोग इन नदियों में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करें. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जनपद वासियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.
ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी करते हुए डीएम ने कहा, “यमुना-हिंडन के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है. यमुना और हिंडन किनारे गांव के लोग पानी में जाने का प्रयास न करें. कुछ लोग पानी में जाकर तैरने, नहाने और सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे हैं, यह जानलेवा हो सकता है.”
समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रशाशन द्वारा जारी सलाहकारी सूचना का पालन करें और सुरक्षित रहें।@myogiadityanath @rahat_up @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @ShishirGoUP @CP_Noida @CeoNoida pic.twitter.com/qzRbfNG96d
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) July 17, 2023
उन्होंने आगे कहा, “मेरी गौतमबुद्ध नगर जिले के लोगों से अपील है कि हो सकता है कि अभी यमुना और हिंडन का जलस्तर बढ़े इसलिए सभी सुरक्षित रहें.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT