सोसाइटी में युवती को अंडा-ब्रेड देने पहुंचा डिलिवरी बॉय, अकेली देख रेप की कोशिश की फिर भागा

अरुण त्यागी

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाई राइज सोसायटी में ऑर्डर लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय ने कथित तौर पर युवती से मारपीट और रेप का प्रयास किया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Greater Noida News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाई राइज सोसायटी में ऑर्डर लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय ने कथित तौर पर युवती से मारपीट और रेप का प्रयास किया. आरोप है कि डिलीवरी बॉय शुक्रवार तड़के अंडा और ब्रेड की डिलीवरी करने के लिए फ्लेट पर पहुंचा था, जहां पर युवती को अकेला पाकर उसने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर रेप का प्रयास किया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डिलीवरी बॉय की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

युवती ने मचाया शोर

बता दें कि डिलीवरी बॉय द्वारा बदसलूकी करने के बाद युवती ने शोर मचा दिया जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने ये बताया

एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हिरदेश कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज वन सोसायटी में युवती से छेड़छाड़ की शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत में युवती ने बताया कि सुबह घर पर अंडा और ब्रेड डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय आया था. उसने युवती को अकेला पाकर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर रेप का प्रयास किया. मगर तभी युवती ने शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास के लोगों को आता देख डिलीवरी बॉय मौके से फरार हो गया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी है.”

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp