लेटेस्ट न्यूज़

डियर-बटरफ्लाई पार्क,  न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर सेक्टर-18...इस तरह से बदलने जा रही है नोएडा की तस्वीर

यूपी तक

UP News: हमारे सहयोगी आजतक के निर्माण भारत समिट में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने नोएडा को लेकर कई अहम बात बोली हैं.

ADVERTISEMENT

noida, noida news, noida latest news, noida authority, Dr. Lokesh M, Noida, infrastructure, Real Estate News, Property News, Property in India, NCR, Noida, up news, नोएडा, नोएडा न्यूज
noida news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश का नोएडा बदलते हुए भारत की तस्वीर बनकर उभरा है. नोएडा का विकास और यहां उभरते हुए उद्योग, पूरे देश को आकर्षित करते हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास को लेकर काफी ध्यान दे रही है. 

इसी बीच हमारे सहयोगी आजतक के निर्माण भारत समिट में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने नोएडा की चुनौतियों, भविष्य और यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने नोएडा के सुनियोजित विकास, बदलती प्राथमिकताएं और नोएडा के मास्टर प्लान और उसकी चुनौतियों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी परियोजनाओं का जिक्र किया, जिसे जान एक नोएडा वासी के तौर पर आप भी बहुत खुश होंगे.

नोएडा में डियर पार्क और बटरफ्लाई पार्क बनेगा

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया, शहर को और अच्छा बनाने के लिए लगातार नई-नई परियोजनाएं बनाई जा रही हैं. सीईओ डॉ. लोकेश एम ने आगे बताया, हमारा प्रयास है कि नोएडा में जल्द ही एक डियर पार्क और बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जाए. जल्द ही इसे बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने ये भी कहा कि नोएडा के सेक्टर-18 को और आधुनिक और जीवंत बनाने की कोशिश भी लगातार की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यहां न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर एक नया कॉन्सेप्ट लाने पर भी तेजी के साथ काम चल रहा है.

'जेवर एयरपोर्ट गेम चेंजर साबित होगा'

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इस दौरान जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को नोएडा के लिए गेम चेंजर बताया. उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण  यहां के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. इससे यहां बाहर से और भी निवेशक आएंगे और यहां इंडस्ट्रियल ग्रोथ को गति मिलेगी.

 

    follow whatsapp