नोएडा: क्रिकेट मैच में रन लेते समय इंजीनियर को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही हुई दर्दनाक मौत

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Noida News: देश में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसने हर किसी को चिंतित कर रखा है. आए दिन हार्ट अटैक के कारण लोगों की मौत की खबरे आती रहती हैं. इसी कड़ी में एक मामला नोएडा से सामने आया है. आपको बता दें कि यहां क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कुछ लोग सेक्टर 135 पुस्ता में बने स्टेडियम के अंदर मैच खेल रहे थे. इस दौरान मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले 36 वर्षीय विकास नेगी नामक शख्स बैटिंग के लिए उतरे. खेलने के दौरान विकास एक रन लेने के लिए दौड़े, तभी वह अचानक पिच पर ही हांफते हुए गिर पड़े.

विकास को गिरा देख उनके साथी दौड़कर उनके पास आए. बेहोशी की हालात में विकास को नजदीकी अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित लर दिया. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देख अचानक हो रही इस तरह की मौतों को लेकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं.

पुलिस ने कही ये बात

वहीं, नोएडा पुलिस ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार की है. मृतक मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था. फिलहाल दिल्ली के रोहिणी में रह रहा था. क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक अटैक आने से मृतक पिच पर गिर गया. मृतक नोएडा की ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता था. परिजनों को तत्काल सूचना दे दी गई थी. वैधानिक कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp