ग्रेटर नोएडा के रामपुर बांगर गांव से हेलिकॉप्टर पर हुई अर्जुन पंडित की दुल्हन अंजली की विदाई, कितना खर्च हुआ?
ग्रेटर नोएडा के रामपुर बांगर गांव में हाल ही में एक किसान परिवार की बेटी की विदाई सुर्खियों में है. यहां दुल्हन अंजलि शर्मा को उनके पति अर्जुन पंडित हेलीकॉप्टर में विदा कराकर घर ले गए.
ADVERTISEMENT

bride's farewell in helicopter
ग्रेटर नोएडा के रामपुर बांगर गांव में हाल ही में एक किसान परिवार की बेटी की विदाई सुर्खियों में है. यहां दुल्हन अंजलि शर्मा को उनके पति अर्जुन पंडित हेलीकॉप्टर में विदा कराकर घर ले गए. शादी के इस अनोखे समारोह की वजह से पूरे गांव और क्षेत्र में हलचल मच गई. सोशल मीडिया से लेकर इलाके के लोगों के बीच में यह घटना चर्चा का विषय बन गई.









