नोएडा में स्टीम बाथ लेने गईं पारुल और तरुणा, इनकी हॉरर स्टोरी सुन उड़ जाएंगे होश
Noida News: यूपी के नोएडा से एक डरावना मामला सामने आया है. यहां टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में मंगलवार को दो महिलाएं करीब एक घंटे तक स्टीम रूम में फंस गईं. रूम का दरवाजा लॉक होने के कारण दोनों बाहर नहीं आ पाईं.
ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News: सोचिए आप स्टीम बाथ लेने रूम में जाएं और फंस जाएं तो क्या होगा? ऐसे में एक-एक सेकेंड आपके लिए भारी हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में मंगलवार को दो महिलाएं करीब एक घंटे तक स्टीम रूम में फंस गईं. रूम का दरवाजा लॉक होने के कारण दोनों बाहर नहीं आ पाईं. चीखने-चिल्लाने के बावजूद सोसाइटी प्रबंधन से कोई मदद नहीं मिली. घबराई महिलाओं ने आखिरकार अपनी जान बचाने के लिए फॉल्स सीलिंग तोड़कर रॉड निकाली और दरवाजे का लॉक तोड़कर खुद की जान बचाई.









