लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में स्टीम बाथ लेने गईं पारुल और तरुणा, इनकी हॉरर स्टोरी सुन उड़ जाएंगे होश  

अरुण त्यागी

Noida News: यूपी के नोएडा से एक डरावना मामला सामने आया है. यहां टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में मंगलवार को दो महिलाएं करीब एक घंटे तक स्टीम रूम में फंस गईं. रूम का दरवाजा लॉक होने के कारण दोनों बाहर नहीं आ पाईं.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News: सोचिए आप स्टीम बाथ लेने रूम में जाएं और फंस जाएं तो क्या होगा? ऐसे में एक-एक सेकेंड आपके लिए भारी हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में मंगलवार को दो महिलाएं करीब एक घंटे तक स्टीम रूम में फंस गईं. रूम का दरवाजा लॉक होने के कारण दोनों बाहर नहीं आ पाईं. चीखने-चिल्लाने के बावजूद सोसाइटी प्रबंधन से कोई मदद नहीं मिली. घबराई महिलाओं ने आखिरकार अपनी जान बचाने के लिए फॉल्स सीलिंग तोड़कर रॉड निकाली और दरवाजे का लॉक तोड़कर खुद की जान बचाई.

दोनों महिलाएं कौन हैं?

पारुल चतुर्वेदी और तरुणा टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी की निवासी हैं. दोनों मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे क्लब हाउस में स्टीम बाथ लेने गई थीं. उनका 30 मिनट का स्लॉट था. समय पूरा होने के बाद जब उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की तो स्टीम रूम का दरवाजा नहीं खुला.

उन्होंने लगातार कोशिश करने के बावजूद लॉक नही खुल सका. दोनों ने शोर मचाया और खूब दरवाजा पीटा. मगर कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी मदद के लिए नहीं पहुंचा. दोनों को घबराहट हो रही थी. साथ ही दम घुटने की स्थिति भी हो गई थी. फिर दोनों ने किसी तह फॉल्स सीलिंग तोड़कर एक रॉड निकाली. उस रॉड की मदद से उन्होंने 30 मिनट तक शीशा और लॉक तोड़ने की कोशिश की और आखिरकार दरवाजे का लॉक टूट गया. इस जद्दोजहद के बाद दोनों सुरक्षित बाहर निकलीं. बाहर निकलने के बाद घटनास्थल का वीडियो वीडियो बनाकर पूरी घटना के बताया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

महिलाओं का आरोप है कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है, इसके अलावा कई शुल्क भी वसूले जाते हैं. बावजूद इसके फैसिलिटीज का स्तर बेहद खराब है. उन्होंने सोसाइटी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में चलने जा रही हाइड्रोजन बस कैसी दिखती है, कितना है माइलेज?

    follow whatsapp