इटावा में नसबंदी कराने आई महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर ये गंभीर आरोप
यूपी के इटावा (Etawah) में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहां पर नसबंदी कराने आई महिला की ऑपरेशन (के दौरान मौत…
ADVERTISEMENT

यूपी के इटावा (Etawah) में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहां पर नसबंदी कराने आई महिला की ऑपरेशन (के दौरान मौत हो गई. मामला इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां नसबंदी शिविर लगाया गया था. नसबंदी शिविर में महिलाओं की नसबंदी की जा रही थी. वहां पर 6 सफल ऑपरेशन हो चुके थे, सातवें नंबर पर संगीता का था जिनकी मौत हो गई.
बता दें कि ग्राम शेखपुर पचार थाना चौबिया की रहने वाली 35 वर्षीय संगीता ऑपरेशन के लिए पहुंची तो उस दौरान उनकी हालत बिगड़ गई. हालत इतनी गंभीर हो गई कि वहां के डॉक्टर्स ने आनन-फानन में सैफई पीजीआई हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया. लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई.
परिवार वालों ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई जिससे उनकी मृत्यु हुई है.वहीं इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मृतक महिला के पति हरि शंकर पाल ने बताया कि बसरेहर में नसबंदी का कैंप लगा हुआ था. मेरी पत्नी ऑपरेशन के लिए डॉक्टर से मुलाकात के लिए आई थी. हमारे तीन बच्चे हैं, डॉक्टर ने जो नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया, उसमें लापरवाही के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें...
स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले को लेकर एक्शन में आ गया है, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. घटना पर डिप्टी सीएमओ डॉ बीएल सिंह ने बताया कि नसबंदी कैंप में सर्जन डॉक्टर पीयूष तिवारी गए हुए थे. 6 केस वहां नसबंदी के सफल हो गए थे और सातवां केस था जो बिगड़ गया. नसबंदी के दौरान उसके बहुत ब्लीडिंग हुई है, मैनेज करते हुए उसको सैफई रेफर किया गया था. सैफई में उपचार के दौरान उस महिला की मृत्यु हो गई.