अयोध्या के राम पथ और भक्ति पथ पर लगीं हजारों बैम्बू, गोबो लाइट कौन चुरा ले गया? अब ये पता चला
अयोध्या के राम पथ और भक्ति पथ पर लगी हजारों बैम्बू और गोटो लाइट चोरी हो गई हैं. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं...
ADVERTISEMENT

Ayodhya News
Ayodhya News: अयोध्या में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत की लाइटें चुरा ली गई हैं. इनमें 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ शामिल हैं. यह चोरी अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित क्षेत्र में हुई है. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बारे में पुलिस बल सहित किसी को भनक तक नहीं लगी. चोरी की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.









