अयोध्या के राम पथ और भक्ति पथ पर लगीं हजारों बैम्बू, गोबो लाइट कौन चुरा ले गया? अब ये पता चला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ayodhya News
Ayodhya News
social share
google news

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत की लाइटें चुरा ली गई हैं. इनमें 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ शामिल हैं. यह चोरी अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित क्षेत्र में हुई है. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बारे में पुलिस बल सहित किसी को भनक तक नहीं लगी. चोरी की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

किसने दर्ज कराया केस?

 

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं. फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार, रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं. उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है. 

 

 

शिकायत में क्या कहा गया?

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, "रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट तथा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं.  गत 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं. जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई. मगर मुकदमा चोरी के दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज कराया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT