BJP ने ‘X’ पर लगाई नई बैनर तस्वीर, PM मोदी-नड्डा को राम मंदिर की पृष्ठभूमि में दिखाया गया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ram Mandir News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर नजरें टिकाए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक नई ‘बैनर तस्वीर’ पोस्ट की है. इस नई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को अयोध्या में आगामी राम मंदिर की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है.

अयोध्या में होने वाले उद्घाटन समारोह के संदर्भ में बैनर तस्वीर की ‘टैगलाइन’ में ‘‘जय श्री राम, 22 जनवरी, 2024’’ लिखा गया है.

गौरतलब है कि अगले साल 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर के हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी और उडुपी पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ ने कहा था कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के एक दिन बाद श्रद्धालु अयोध्या में श्री राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए तीर्थ ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ‘अभिजीत मुहूर्त’ में मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाएगी. सुरक्षा कारणों से उद्घाटन के दिन केवल आमंत्रित अतिथियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT