सपा नेता मोईद खान से नहीं बेकरी वाले राजू से मैच हुआ अयोध्या रेप पीड़िता का DNA! अब आगे क्या?
Ayodhya rape case DNA news: अयोध्या में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप के केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रेप पीड़िता लड़की के भ्रूण का डीएनए इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान से मैच नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT

मोहम्मद मोइद खान
Ayodhya rape case DNA news: अयोध्या में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप के केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रेप पीड़िता लड़की के भ्रूण का डीएनए इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान से मैच नहीं हुआ है. यूपी सरकार की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट को सोमवार को सौंपी गई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है. यह डीएनए सैंपल मोईद खान की बेकरी में काम करने वाले और इस मामले में सह आरोपी बनाए गए राजू से मैच हुआ है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि सपा नेता को इस मामले में जबरन फंसाया गया है.









