आगरा में पति को मायके बुलाकर पत्नी ने कराई पिटाई, थाने में फूट-फूटकर रोते हुए संदीप ने ये सब बताया
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने अपने पति संदीप को मायके ले जाकर पिटाई कराई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने अपने पति संदीप को मायके ले जाकर पिटाई कराई है. घटना के बाद पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर रोते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है मामला
नगला परसौली देवरी रोड निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को पास की सब्जी मंडी गया था. वहां उसकी पत्नी मिली जो लंबे समय से मायके में रह रही थी. संदीप से बातचीत के दौरान पत्नी ने विनम्रता दिखाई और वह उसकी बातों में आ गया. इसके बाद पत्नी उसे अपने साथ सदर बाजार स्थित घर ले गई.
ससुराल पहुंचते ही हमला
संदीप का आरोप है कि जैसे ही वह ससुराल पहुंचा पत्नी के भाई मोनू ने उससे अभद्रता शुरू कर दी. विरोध करने पर मोनू ने अपने दोस्तों को बुला लिया और मिलकर संदीप को बुरी तरह पीटा. इस दौरान उसे वहां से निकलने का मौका तक नहीं दिया गया. मारपीट के बाद उसे धमकी भी दी गई.
यह भी पढ़ें...
पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट
ससुराल में पिटाई और बेइज्जती से आहत संदीप थाने पहुंचा और आपबीती सुनाते हुए रो पड़ा. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के भाई मोनू और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.