कॉल हिस्ट्री ने खोल दी पूरी पोल... प्रयागराज की शादीशुदा आफरीन ने प्रेमी संग मिल रची साजिश थी ये साजिश, जानें पूरा केस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आफरीन नाम की एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी अब्दुल हकीम के साथ मिलकर अपने ही पति के घर में चोरी की साजिश रची.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आफरीन नाम की एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी अब्दुल हकीम के साथ मिलकर अपने ही पति के घर में चोरी की साजिश रची. आफरीन की प्लानिंग के मुताबिक उसके प्रेमी ने घर में घुसकर पैसों के साथ-साथ सारे जेवरात भी चोरी कर लिए और फिर फरार हो गया. खुद के घर में चोरी कराने के बाद आफरीन ने थाने में जाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. लेकिन आफरीन की कॉल हिस्ट्री ने उसकी इस साजिश को बेनकाब कर दिया.
यह भी पढ़ें...
दो बच्चों की मां का चल रहा था अफेयर
प्रयागराज के फूलपुर के रहने वाली मोहम्मद शाहिद की शादी कई साल पहले आफरीन के साथ हुई थी. शाहिद की दो बेटियां भी हैं. शाहिद का अक्सर अपने काम के सिलसिले में बाहर आना जाना होता था. इस बीच शहीद की पत्नी आफरीन को अब्दुल हकीम नाम के एक युवक से प्यार हो गया. ऐसे में दोनों चोरी छुपे मिलने और बात करने लगे. आफरीन दो बच्चों की मां होने के बावजूद अपने अफेयर को काफी समय से चला रही थी. इस दौरान आफरीन ने अपने ही घर में चोरी की साजिश रच डाली. आफरीन ने चोरी करने कि एक एक डिटेल अपने प्रेमी को दी ताकि वह आसानी से सामान उठा सके. आफरीन की प्लानिंग को फॉलो करते हुए उसका प्रेमी घर में घुसकर सारे जेवरात उठाकर मौके से फरार हो गया.
मोबाइल ने खोल दिया चोरी का राज
इसके बाद आफरीन ने चोरी की रिपोर्ट फूलपुर थाने में दर्ज करा दी. रिपोर्ट ने आफरीन ने बताया कि घर में कोई दो अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी के गले पर चाकू रखकर सारे गहने और कैश लेकर फरार हो गए. लेकिन आफरीन के मोबाइल ने उसकी इस सोची समझी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आफरीन के फोन को चेक किया तो उसमें एक नंबर पर चोरी की घटना के पहले और बाद लंबे समय तक बात का पता चला. इसी आधार पर पुलिस ने आफरीन से पूछताछ करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मात्र 9 लाख से कम कीमत में गाजियाबाद में खरीदें सरकारी फ्लैट, मकान का साइज और डिस्काउंट पाने का तरीका जानिए