लेटेस्ट न्यूज़

आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने लगा दी SDM ऋषि राज की क्लास, वायरल वीडियो में ये सब कहते हुए दिखाई दिए

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन का एसडीएम ऋषि राज के ऊपर नाराजगी का वीडियो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन का एसडीएम ऋषि राज के ऊपर नाराजगी का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि आगरा के खेड़ागढ़ तहसील के खानपुर गांव में शहीद सार्जेंट लाखन सिंह लोधी के समाधि स्थल के निर्माण में देरी हो रही है. ऐसे में जब सुमन शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे तो वहां मौजूद SDM ऋषि राज की खुलेआम क्लास लगा दी. इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर जल्द से जल्द शहीद सार्जेंट लाखन सिंह लोधी की मूर्ति नहीं बनाई गई को वह भूखहड़ताल करेंगे.

30 जून को सेवाकाल के दौरान वायुसेना के सार्जेंट लाखन सिंह लोढ़ी का निधन हो गया था. 2 जुलाई को उनके पैतृक गांव खानपुर में वायुसेना के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. लेकिन उस समय कोई भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था. शहीद के परिजनों का आरोप है कि डेढ़ महीने बाद भी न तो समाधि स्थल बना और न ही प्रतिमा स्थापना की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया गया है.

सुमन की आपत्ति और चेतावनी

रविवार को सुमन ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया और एसडीएम से कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जवान की प्रतिमा स्थापना में अनावश्यक विलंब हो रहा है. उन्होंने भाजपा शासन और प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि ' जल्द से जल्द प्रतिमा स्थापना करवाइए नहीं तो हम यहीं पर भूख हड़ताल करेंगे. कितना महत्वपूर्ण मामला कि एक जवान की देश के खातिर जान चली गई. हम उसको सम्मान देने के लिए तैयार नहीं हैं.' इसपर उप-जिलाधिकारी ऋषि राज ने कहा कि 'सर, मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं... अभी दो दिन पहले ही मिला हूं.' इसके बाद रामजी लाल सुमन ने कहा कि "आप इसका हल निकालिए. आपको हर कीमत पर यहां मूर्ति लगवानी है. इसके बाद यहां पार्क बनेगा यह आपकी जिम्मेदारी है.'

यह भी पढ़ें...

स्थानीय प्रशासन की देरी

जानकारी के अनुसार, समाधि स्थल का चयन प्रशासनिक अधिकारियों ने कर लिया है. लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ. सुमन का कहना है कि यह काम तुरंत होना चाहिए. क्योंकि यह केवल एक स्थान का निर्माण नहीं बल्कि शहीद के सम्मान का सवाल है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी प्रमोट हुए ACP अनुज चौधरी ने अपनी सबसे बड़ी दुविधा प्रेमानंद महाराज को बताई, सामने से मिला ये जवाब

    follow whatsapp