आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में जो होटल बनेगा उससे दिखेगा ताजमहल! लेटेस्ट डिटेल्स जानिए
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटल पुरम टाउनशिप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को लॉन्च करेंगे. इस बीच अटलपुरम में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की बात भी सामने आ रही है
ADVERTISEMENT

Atalpuram Township
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटल पुरम टाउनशिप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को लॉन्च करेंगे. इस बीच अटलपुरम में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर ऊपर होटल और नीचे ऑडिटोरियम हॉल बनाया जाएगा. इस टाउनशिप में बनने वाले होटल के कमरों से ताजमहल का नजारा साफ दिखाई देगा. होटल का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा, जिसमें "ताज व्यू" के नाम से विशेष सुइट्स भी बनाए जाएंगे.









