आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में 8 अगस्त से शुरु हो जाएगी बुकिंग, जानें कैसे कर सकते हैं प्लॉट के लिए आवेदन
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास मुख्यमंत्री सीएम योगी कर चुके हैं. यह योजना लगभग 340 एकड़ क्षेत्र में बनेगी जिसमें 1515 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
ADVERTISEMENT

आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास मुख्यमंत्री सीएम योगी कर चुके हैं. यह योजना लगभग 340 एकड़ क्षेत्र में बनेगी जिसमें 1515 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, अस्पताल, होटल, बैंक, पुलिस चौकी और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण प्रस्तावित हैं. बता दें कि 2,242 करोड़ से 50 हजार लोगों के लिए विकसित हो रही इस आवासीय योजना में प्लॉट खरीदने के लिए बुकिंग 8 अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगी.
अटलपुरम टाउनशिप में प्लॉट के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन जनहित पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरु होने वाली है. आवेदन के साथ ₹1100 का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा जो कि नॉन-रिफंडेबल होगा. बता दें कि अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय कर दी गई है. वहीं सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि (सड़क, पार्क आदि) 4,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है और वाणिज्यिक भूखंड की कीमत 59,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. एडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद से अटलपुरम योजना के लिए कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 92 को मंजूरी दी जा चुकी है बाकि शेष 62 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है.
आवेदन प्रक्रिया क्या है
- इच्छुक आवेदकों को केवल ADA के जनहित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन के साथ ₹1100 का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा जो कि नॉन-रिफंडेबल होगा.
- आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, सांसद-विधायक, 50 वर्ष से अधिक आयु के सरकारी कर्मचारी, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग) के लोगों को प्लॉट मूल्य का 5% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
- सामान्य वर्ग के लोगों को प्लॉट मूल्य का 10% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
- प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा. जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में नहीं आएगा, उन्हें उनकी जमा की गई जमानत राशि वापस कर दी जाएगी.