UP विधानमंडल का तीन दिवसीय सत्र बुधवार से, जानिए क्या है तय कार्यक्रम

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का 2021-22 का चौथा सत्र 15 दिसंबर, बुधवार से शुरू होकर 17 दिसंबर, शुक्रवार तक के लिए प्रस्तावित किया गया है. इस बीच विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष सुखदेव राजभर और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा.

मंगलवार को विधानसभा अध्‍यक्ष के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ”उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुधवार, 15 दिसंबर से शुरू हो रहे 2021-22 के चौथे सत्र के मद्देनजर द्वितीय अनुपूरक मांगों और वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अंतरिम) और उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत किए जाने पर विचार-विमर्श किया.”

अध्यक्ष ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 15 दिसंबर के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श हुआ. 15 दिसंबर को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा. अगले दिन 16 दिसंबर को 11 बजे द्वितीय अनुपूरक मांगों और वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अंतरिम) और उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि बजट के बाद सवाल लिए जाएंगे और उसके बाद सदन के एजेंडा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा. इसी दिन साढ़े चार बजे विधानसभा के सभी सदस्यों का फोटो समूह का आयोजन होगा. 17 दिसंबर को सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा और पारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कार्यमंत्रणा की बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, विधानसभा उत्तर प्रदेश और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह, जबकि अपना दल (एस) के नेता नील रतन पटेल के स्थान पर हरिराम ने हिस्सा लिया. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ अपरिहार्य कारणों से सम्मिलित नहीं हो पाईं.

क्या UP विधानसभा चुनाव से तय होगी अगले लोकसभा इलेक्शन की राह? जानिए प्रशांत किशोर की राय

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT