लाइव

UP Lok Sabha Election News Live: बस्ती BSP प्रत्याशी ने अतीक-मुख्तार अंसारी को बताया समाज सुधारक, ये बोला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

atiq and mukhtar
atiq and mukhtar
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:52 PM • 11 May 2024

    बसपा नेता का विवादित बयान

    बस्ती से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लवकुश पटेल ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को लेकर विवादित बयान दिया है. लवकुश पटेल ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को समाज सुधारक बताया है. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि इस समय अगर कोई मुसलमानों का हिमायती है, तो वह सिर्फ बसपा सुप्रीमो मायावती हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि अब आजम खान की भी जान को खतरा है.

  • 03:06 PM • 11 May 2024

    क्या धनंजय सिंह भाजपा में शामिल होंगे?

     आपको बता दें कि धनंजय सिंह ने शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट लिख कहा, "राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है. मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं. आप तनिक भी निराश ना होइएगा, जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा. हम आज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे. कहते हैं ना।। होइहि सोइ जो राम रचि राखा।।" बता दें कि धनंजय सिंह के इस पोस्ट के बाद से सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वह भाजपा के साथ आ सकते हैं.

     

  • 12:00 PM • 11 May 2024

    अखिलेश-राहुल अब इस तारीख को करेंगे जनसभा

    मिली जानकारी के अनुसार, 17 मई को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रायबरेली और अमेठी में संयुक्त जनसभा होगी. रायबरेली के बाद अमेठी में दोनों नेता संयुक्त जनसभा करेंगें. 

  • 10:45 AM • 11 May 2024

    कन्नौज में राहुल और अखिलेश के बीच देखने को मिला गजब नजारा

     

    कन्नौज में 'INDIA' की रैली के दौरान राहुल गांधी के स्वागत के लिए मंच से उतरकर खुद हेलीपैड तक गए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, देखिए:

     

  • ADVERTISEMENT

  • 10:38 AM • 11 May 2024

    भाजपा के साथ जा सकती हैं श्रीकला?

    मालूम हो कि बीते दिनों बसपा ने जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया था. अब ऐसी चर्चा है श्रीकला सिंह जौनपुर में भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को अपना समर्थन दे सकती हैं.

     

  • 09:03 AM • 11 May 2024

    हमारे नेता मोदी जी हैं और योगी जी मुख्यमंत्री हैं: सिंह

    बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "अभी हम रिटायरमेंट लेना नहीं चाहते थे लेकिन लगता है हम भी रिटायर हो गए. होइए वही जो राम रची राखा. अभी खेला बाकी है. हमारे नेता मोदी जी हैं और योगी जी मुख्यमंत्री हैं." 

  • ADVERTISEMENT

  • 08:30 AM • 11 May 2024

    मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को लिया निशाने पर

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए दावा किया कि इन पार्टियों ने अमीरों से पैसा लिया और उन पर उपकार किया जबकि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने चुनावी बांड के जरिये एक रुपये तक नहीं लिया.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT