पश्चिम UP को अलग राज्य बनाने का मायावती ने किया बड़ा ऐलान, मुजफ्फरनगर में कहीं ये बातें
मुजफ्फरनगर में मायवती ने सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान किया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
Mayawati News: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दावा किया कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के लिए सत्ता में वापसी आसान नहीं होगी बशर्ते ये चुनाव निष्पक्ष हों. मुजफ्फरनगर में मायवती ने सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान किया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है.
सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ''पिछले कुछ वर्षों से भाजपा और उसके सहयोगी केंद्र में और ज्यादातर राज्यों में सत्ता में हैं. इनकी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण और द्वेषपूर्ण नीतियों और कार्यशैली एवं इनकी कथनी और करनी में अंतर के चलते इनके लिए केंद्र की सत्ता में लौटना आसान नहीं होगा, बशर्ते ये चुनाव निष्पक्ष हों.''
उन्होंने कहा, ''इन चुनावों में इनकी नाटकबाजी, जुमलेबाजी और गारंटी आदि काम नहीं करने जा रही है क्योंकि इस देश की जनता काफी हद तक यह समझ चुकी है कि लुभावने वादे और हवाहवाई गारंटी के उलट जमीनी स्तर पर एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए गए.''
मायावती ने सभा में जनता से कहा कि बसपा किसी भी पार्टी से गठबंधन के बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. उनकी पार्टी ने जहां तक टिकट वितरण का संबंध है, समाज के सभी तबकों को उचित भागीदारी दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती ने कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा, ''कांग्रेस का गरीबी हटाओ का नारा सही नीयत एवं नीति के अभाव में केवल चुनावी नारा बनकर पूरी तरह से विफल रहा और अब बहुजनों का यही बुरा हाल भाजपा सरकार में हो रहा है क्योंकि आसमान छूती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ापन का अभिशाप लोगों के जीवन को बद से बदतर बना रहा है.''
मुजफ्फरनगर में मायावती ने किए बड़े ऐलान
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान किया. इसके अलावा मायावती ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने का भी वादा किया है. मायावती ने कहा, "सपा सरकार में जाट-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ा गया. हमने जाट समाज की उपेक्षा नहीं की."
पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा
बकौल मायावती, "मैं मुजफ्फरनगर से मुस्लिम प्रत्याशी को लड़ाना चाहती थी. मगर दहशत में कोई नहीं लड़ा. फिर हरिद्वार से मौलाना जमील को टिकट मुजफ्फरनगर में टिकट दिया. पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT