लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: कांग्रेस ने इलाहाबाद से उज्जवल रमण को दिया टिकट, कौन हैं ये?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ujjwal Raman Singh
Ujjwal Raman Singh
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:05 PM • 14 Apr 2024

    इलाहाबाद से कांग्रेस ने उज्जवल रमण सिंह को उतारा

    कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह को रविवार को इलाहाबाद सीट (प्रयागराज) से अपना उम्मीदवार घोषित किया. उज्जवल रमण सिंह का मुकाबला (भाजपा) के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी से होगा. प्रयागराज की पूर्व रियासत 'बरांव' मुखिया व वरिष्ठ समाजवादी नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्‍जवल रमण सिंह अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. 

  • 09:01 PM • 14 Apr 2024

    कांग्रेस ने प्रयागराज से इन्हें दिया टिकट

    कांग्रेस ने सपा के कद्दावर नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह को प्रयागराज लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कुछ दिनों ही उज्जवल रमण सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. 

  • 08:19 PM • 14 Apr 2024

    सपा की आई लिस्ट

    Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के एक और लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हालांकि सबसे खास बात यह है कि सपा ने बदायूं से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बदायूं से चाचा शिवपाल की जगह अब उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.
     वहीं सुल्तानपुर सीट पर सपा ने प्रत्याशी बदलकर राम भूआल निषाद को टिकट दिया है.
     

  • 06:23 PM • 14 Apr 2024

    CM आदित्यनाथ का हुआ 'छोटे योगी' से सामना, जानें फिर क्या हुआ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहने एक युवा लड़का रूड़की में रविवार को उनसे मिला. सीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया: 

  • ADVERTISEMENT

  • 04:57 PM • 14 Apr 2024

    राजपूत विरोध को लेकर अखिलेश ये कहा

    मेरठ पहुंचे अखिलेश यादव ने राजपूतों के विरोध पर कही ये बात:

     

  • 03:39 PM • 14 Apr 2024

    रूची वीरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा- 'औकात में रहो'

    अखिलेश यादव के आने से पहले मंच से मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रूची वीरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा, "औकात में रहो. अपनी सीमाओं में रहो. भारतीय जनता पार्टी के एजेंट बनकर काम कर रहे हो. लानत है तुम पर, तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो."
     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:33 PM • 14 Apr 2024

    पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है: मायावती

    बकौल मायावती, "मैं मुजफ्फरनगर से मुस्लिम प्रत्याशी को लड़ाना चाहती थी. मगर दहशत में कोई नहीं लड़ा. फिर हरिद्वार से मौलाना जमील को टिकट मुजफ्फरनगर में टिकट दिया. पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है."

  • 03:32 PM • 14 Apr 2024

    मायावती ने सपा पर बोला हमला

    मायावती ने मुजफ्फरनगर में कहा, "सपा सरकार में जाट-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ा गया. हमने जाट समाज की उपेक्षा नहीं की."

  • 03:29 PM • 14 Apr 2024

    मुजफ्फरनगर में मायावती ने की बड़ी घोषणा

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान किया. इसके अलावा मायावती ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने का भी वादा किया है.

  • 01:39 PM • 14 Apr 2024

    सपा ने इन 7 सीटों पर अपने उम्मीदावारों के नामों का किया ऐलान

    समाजवादी पार्टी ने 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि सपा ने फूलपुर से अमरनाथ मौर्य को टिकट दिया है. इसी के साथ अखिलेश यादव ने श्रावस्ती सीट से राम शिरोमणि वर्मा को मैदान में उतारा है. मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा ने प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाह को टिकट दिया गया है. 

    इसी के साथ सलेमपुर लोकसभा सीट से सपा ने रमाशंकर राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वही संत कबीर नगर सीट से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को टिकट दिया गया है. सपा ने डुमरियागंज लोकसभा सीट से भीष्म शंकर कुशल तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

     

  • 01:32 PM • 14 Apr 2024

    देवबंद में मायावती कर रही चुनावी रैली

    लोकसभा चुनावों को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बसपा चीफ देवबंद में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रही हैं. बता दें कि यहां मायावती बसपा उम्मीदवार माजिद अली के लिए जनसभा करने आई है. मायावती की जनसभा में भारी भीड़ दिख रही है. बसपा के खूब समर्थक रैली में पहुंचे हैं. 

     

  • 01:09 PM • 14 Apr 2024

    4 जून के बाद तेजी से काम शुरू होगा- संकल्प पत्र पर बोले मोदी

    लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के नतीजे के बाद तुरंत तेजी से काम शुरू हो जाएगा. सरकार ने पहले से ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. देश को 140 करोड़ देशवासियों का अपना एम्बिशन, मोदी का मिशन है.

     

  • 11:56 AM • 14 Apr 2024

    फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का संकल्प

    संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है. इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. जानिए उनकी पूरी बात

     

     

  • 10:33 AM • 14 Apr 2024

    आयुष्मान भारत और यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र

    संकल्प पत्र में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा वादा किया गया है. पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसी के साथ पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश की आवश्यक समझती है.

  • 10:31 AM • 14 Apr 2024

    3 करोड़ घर बनाने का संकल्प

    संकल्प पत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे. अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे.

  • 10:29 AM • 14 Apr 2024

    वंदे भारत ट्रेनों का होगा विस्तार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार भी करेगी. उन्होंने कहा,  भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी. देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चला करेंगे. वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो. 

    किसान सम्मान निधि का मिलता रहेगा किसानों को लाभ

    संकल्प पत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा,  हम गांव की पूरी अर्थव्यवस्था को संपूर्णता में देखते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा.

  • 10:21 AM • 14 Apr 2024

    मुफ्त राशन योजना भी रहेगी जारी

    आपको बता दें कि संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाए जाने का जिक्र नहीं है. संकल्प पत्र में  निशुल्क और गुणवर्त्तापूर्ण स्वास्थय सुविधाएं का जिक्र किया गया है. इसी के साथ ट्रक डाइवरों को लेकर भी भाजपा ने बड़ा वादा किया है. संकल्प पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले ट्रक डाइवर्स को हाइवे पर आधुनिक सुविधाएं देने का जिक्र भी किया है. भाजपा ने वादा किया है कि ट्रक डाइवर्स को लेकर राजमार्ग में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. 

    भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा, डाकघरों और डिजिटल इंडिया के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा, ई-श्रम के श्रमकों की कवरेज बढ़ाना. गिग वर्कर्स का ई-श्रम पंजीकरण, अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन जैसे वादे भी किए हैं.
     

  • 10:12 AM • 14 Apr 2024

    संकल्प पत्र की बड़ी बातें जान लीजिए

    भाजपा के संकल्प पत्र की बड़ी बातें जानिए-

    संकल्प पत्र में रोजगार की गारंटी की बात की गई है. इसी के साथ साल 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का भी जिक्र किया गया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन की भी बात की है. इसी के साथ संकल्प पत्र में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के साथ महिला आरक्षण को लागू करने की भी बात इसमें की गई है. 

    भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना की बात की है. मछुआरों के लिए योजना, ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब को लेकर भी बात की गई है. संकल्प पत्र में एआई, सेमीकंडक्टर चीप और स्पेस क्षेत्र में विकस का भी जिक्र किया गया है. 

    भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अयोध्या और रामायण का भी जिक्र किया है. संकल्प पत्र में विश्वभर में रामाणय उत्सव मनाने की बात की गई है. इसी के साथ अयोध्या के विकास का भी जिक्र किया गया है. इसी के साथ देश के पूर्वी भाग यानी पूर्वोत्तर भारत के विकास का भी जिक्र किया गया है.
     

  • 09:37 AM • 14 Apr 2024

    राजनाथ सिंह की अगुवाई में तैयार हुआ है संकल्प पत्र

    आपको बता दें कि भाजपा का संकल्प पत्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में तैयार किया गया है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया हुआ हर वादा पूरा किया है. चाहें 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणापत्र हो पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है. जब पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे तो उस समय मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था. पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें उसे हम पूरा करें. मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता है कि 2019 में जो भी संकल्प हमने लिए आज 2024 तक उन सबको पूरा करने में हमने कामयाबी हासिल की है.

    राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, मुझे इस बात का हर्ष और संतोष है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया गया हर वादा पूरा किया है. चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो, मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है.

  • 09:28 AM • 14 Apr 2024

    BJP लोकसभा चुनाव को लेकर जारी कर रही संकल्प पत्र

    भारतीय जनता पार्टी आज अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है. लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा देश के सामने अपना घोषणापत्र रख रही है. नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संकल्प पत्र के बारे में जानकारी दी जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर मौजूद हैं. इससे पहले जेपी नड्डा ने अपना संबोधन रखा और भाजपा सरकार को लेकर अपनी बात रखी.

    इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड़्डा ने कहा, "60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारहमासी सड़कें बनाई गई हैं. हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे, या ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा, लेकिन आज मुझे खुशी है कि आपके नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है. भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है.

  • 08:52 AM • 14 Apr 2024

    सपा चीफ अखिलेश बोले- यूपी में 79 सीट जीतेंगे

    लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 79 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है. इस दौरान जब अखिलेश से ये पूछा गया कि वह कौन सी एक सीट पर, जिसपर सपा प्रमुख ने जीत की बात नहीं कही. इसपर सपा चीफ ने पत्रकारों से कहा कि एक सीट पर टक्कर है. वह कौन सी सीट है, इसके बारे में आप खुद पता करिए. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 1 सीट पर लड़ाई है. फिलहाल सपा मुखिया का ये बयान चर्चाओं में बना हुआ है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT