SIDBI में इतने पदों पर निकली भर्ती, 1.15 लाख रुपये तक मिल सकती है मंथली सैलरी, जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
सिडबी ने ग्रेड A और B ऑफिसर पदों पर 76 वैकेंसी के लिए भर्ती शुरू की है. आवेदन 14 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक IBPS वेबसाइट पर करें. यह बैंकिंग करियर का अच्छा मौका है.
ADVERTISEMENT

SIDBI Recruitment 2025: अगर आप सरकारी बैंक में अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने साल 2025 के लिए ग्रेड A और ग्रेड B ऑफिसर पदों पर भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती देशभर के उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 11 अगस्त 2025 तय की गई है.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
सिडबी (SIDBI) भारत सरकार का एक बैंक है, जो छोटे, लघु और मध्यम व्यवसायों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. सिडबी ने साल 2025 के लिए ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 76 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सबसे ज्यादा 50 पद असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड A – जनरल) के लिए हैं. इसके अलावा 11 पद मैनेजर (ग्रेड B – जनरल), 8 पद मैनेजर (ग्रेड B – लीगल) और 7 पद मैनेजर (आईटी) के लिए निकाले गए हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सिडबी में ग्रेड A और ग्रेड B ऑफिसर पदों पर अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. ग्रेड A (असिस्टेंट मैनेजर) पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने करीब 1,00,000 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं ग्रेड B (मैनेजर) पद पर चुने गए उम्मीदवार को लगभग 1,15,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा सभी चयनित कर्मचारियों को सरकारी भत्ते, मेडिकल सुविधा, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रेवल अलाउंस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह भी पढ़ें...
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस
सिडबी की इस भर्ती में शामिल अलग-अलग पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस की जरूरत भी अलग-अलग रखी गई है. ग्रेड A (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए उम्मीदवार के पास कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग जैसे किसी विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा CS, CA, MBA या PGDM डिग्री वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.
ग्रेड B (मैनेजर जनरल) पद के लिए किसी भी विषय से 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री के साथ-साथ कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है.
इसके अलावा लीगल मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास LLB डिग्री और 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
वहीं, आईटी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार को BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए जो कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या इससे संबंधित शाखा से हो और उसके पास भी कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है.
कैसे किया जाएगा चयन?
सिडबी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले सभी योग्य उम्मीदवारों को फेज I परीक्षा, यानी ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को फेज II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में विषय से जुड़ा गहरा ज्ञान जांचा जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार की समझ, व्यक्तित्व और सोचने की क्षमता को परखा जाएगा. अंत में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) की जाएगी. सभी चरणों में सफल होने के बाद ही फाइनल चयन किया जाएगा.
क्या है एप्लीकेशन फीस और ऐज लिमिट?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC, ST और PwD (दिव्यांग) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क केवल 175 रुपये है. आवेदन केवल IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के जरिए ही किया जा सकता है.
ऐज लिमिट की बात करें तो, ग्रेड A (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. जबकि ग्रेड B (मैनेजर) पद के लिए 25 से 33 साल की उम्र निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.
आधिकारिक जानकारी कहां से प्राप्त करें?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट या IBPS पोर्टल पर विजिट करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
यह भी पढ़ें: AIIMS में 2300 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें इसकी पूरी डिटेल