क्राइम

लालच में करियर तबाह, दूसरे की जगह NEET परीक्षा देने वाली BHU मेडिकल छात्रा मां संग अरेस्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रविवार को NEET-UG की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दरअसल, बीएचयू के बीडीएस कोर्स की सेकिंड ईयर की छात्रा जूली को हिना विश्वास नामक छात्रा की जगह पेपर देने के आरोप में क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. जूली के साथ परीक्षा दिलाने आई उसकी मां बबिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जूली के अलावा BHU मेडिकल के 3 और छात्र दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किए गए हैं.

जूली बीएचयू छात्रावास में रहती है. पुलिस के मुताबिक, सॉल्वर गैंग का सरगना पटना का पीके नामक शख्स है.

पुलिस के अनुसार, दूसरे की जगह एग्जाम दे रही जूली को ₹5 लाख मिलने थे और एडवांस में ₹50,000 दिए गए थे. क्राइम ब्रांच की टीम अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए बिहार और लखनऊ में जांच कर रही है.

कौन है जूली?

जूली पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर वैष्णवी कॉलोनी की निवासी है. जूली बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज की 2019 बैच की टॉपर छात्रा है. जूली सेकिंड ईयर में पढ़ती है और अपने बैच में उसने सेमेस्टर टॉप किया था.

सॉल्वर गैंग ने जूली की मां को दिया था लालच

सॉल्वर गैंग ने बबिता को ₹5 लाख का लालच देकर जूली को हिना विश्वास के नाम से परीक्षा देने के लिए राजी किया था. एडवांस के रूप में ₹50,000 भी दिए गए थे. आपको बता दें कि जूली के पिता मुन्ना कुमार फेरी लगा कर सब्जी बेचने का काम करते हैं.

कैसे काम करता है पटना का सॉल्वर गैंग?

वाराणसी पुलिस ने मां-बेटी को जेल भेज दिया है. जिसके नाम पर जूली परीक्षा दे रही थी उस पर भी तलवार लटकी है. बीएचयू भी जूली पर अलग कार्रवाई करेगा. सॉल्वर गैंग का सरगना पटना का है, जिसे पीके के नाम से जाना जाता है. पीके पैसा लेकर दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा दिलवाने के काम करता है. सॉल्वर गैंग ऐसे छात्रों की तलाश में रहते हैं जो मेधावी के साथ-साथ जरूरतमंद भी हैं. पुलिस अब पीके की तलाश में जुट गई है.

दूसरे की जगह पेपर दे रहे यूपी से ताल्लुक रखने वाले 4 छात्र जयपुर से हुए अरेस्ट.

NEET-UG की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में राजस्थान के जयपुर में भी गिरफ्तारियां हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने 4 जगह छापे मारकर 6 मेडिकल छात्रों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए छात्रों से प्रश्नपत्र की आंसरशीट और दलालों के पास से ₹10 लाख भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए 6 छात्रों में से 4 उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.

1. आगरा की रहने वाली देहरादून मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा प्राची परमार को गिरफ्तार किया गया है. प्राची जयपुर के सुबोध स्कूल में दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रही थी.

2. राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला सांवरमल सुनार बनारस मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर का छात्र है. सांवरमल LBS कॉलेज में परीक्षा दे रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

3. बनारस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र प्रवीण भंडानागौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रवीण जयपुर के भवानी निकेतन में परीक्षा दे रहा था.

4. बनारस मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर के छात्र अंकित यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. अंकित जयपुर के महावीर दिगंबर स्कूल में परीक्षा दे रहा था.

इनपुट (ब्रजेश कुमार)

‘रिश्तेदार दरोगा ने किया रेप’, गंगा में छलांग लगा युवती ने जान देने की कोशिश की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 7 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई