जुआ खिला रही सपा नेता की पत्नी तबस्सुम को पकड़ने वालीं ये डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी कौन हैं?
Bahraich News: बहराइच में सपा नेता चुन्नन उर्फ गोगे की बेकरी पर पुलिस छापेमारी में उनकी पत्नी तबस्सुम और 11 जुआरी गिरफ्तार हुए. सपा नेता फरार है, पुलिस जांच कर रही है. अधिक जानकारी यहां पढ़ें.
ADVERTISEMENT

Bahraich News
Bahraich News: बहराइच में गुरुवार रात पुलिस ने सपा नेता के बेकरी फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी की. आरोप है कि यहां सपा नेता चुन्नन उर्फ गोगे (जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है) की पत्नी तबस्सुम जुआ खिला रही थी. पुलिस ने तबस्सुम और 11 अन्य जुआरियों को अरेस्ट किया है. हालांकि इस जुए के अड्डा का आरोपी मुख्य संचालक सपा नेता फरार होने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई जिले की प्रशिक्षु डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में की. वहीं, बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने पूरी टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है. यह कार्रवाई के बाद डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. खबर में आगे उनकी पूरी कहानी जानिए.









