तलवे पर मार मारकर तोड़ी गई हड्डी फिर उखाड़ लिए गए नाखून! आगरा में दूध बेचने वाले नरेंद्र के साथ ये पुलिसिया बर्बरता दहला देगी
नरेंद्र का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा. इसके बाद सिपाहियों ने उसके पैरों के तलवों पर लाठियों से मारा जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई. आरोप ये भी है कि इस दौरान नरेंद्र के पैर का नाखून भी उखाड़ा गया. इस दौरान पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा.
ADVERTISEMENT

Narendra kushwaha
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर पुलिस की बर्बरता की हिला देने वाली कहानी सामने आई है. छत्ता थाना क्षेत्र की जीवनी मंडी पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार पर आरोप लगा है कि उन्होंने नरेंद्र नाम के एक युवक को थाने में ले जाकर जमकर मारपीट की है. आरोप है कि इस दौरान नरेंद्र के पैर के तलवों पर डंडे बरसवाए गए जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई. इसके साथ ही उसके नाखून भी उखाड़े गए. इस दौरान युवक जोर-जोर से चींख रहा था. लेकिन किसी ने उसपर रहम नहीं किया. लेकिन जैसे ही यह मामला डीसीपी सिटी तक पहुंचा वैसे ही आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया.









